ETV Bharat / state

कुंभ शुरू होने से पहले ही धंसा अस्थायी पुल, निर्माण कार्यों पर उठे सवाल

कुंभ मेला शुरू होने से पहले ही अस्थायी पुल धंस गया है. जिसके बाद कुंभ कार्यों पर सवाल उठने लगे हैं.

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 4:32 PM IST

temporary-bridge-sunk-in-haridwar-even-before-kumbh
कुंभ शुरू होने से पहले ही धंसा अस्थाई पुल

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है, मगर अव्यवस्थाएं अभी से सामने आने लगी हैं. यहां कुंभ मेले के शुरू होने से पहले ही बनाये गये अस्थायी पुल धंसने लगे हैं. मामला हरिद्वार में श्मशान घाट खड़खड़ी का है, जहां हाल ही बना अस्थायी पुल धंस गया. जिसके बाद लोगों ने खुद ही पुल से आवाजाही बंद कर दी है. अब स्थानीय निवासी कुंभ निर्माण कार्यों को लेकर विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने लगे हैं.

कुंभ शुरू होने से पहले ही धंसा अस्थाई पुल.

मामले में कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि जैसे ही उनके संज्ञान में मामला आया उन्होंने तुरंत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए, जिसके बाद उन्होंने बताया कि यह पुल टेंपरेरी पैडल है, जो कि लोगों की आवाजाही के लिए बनाया गया है.

Temporary bridge sunk in Haridwar even before Kumbh
कुंभ शुरू होने से पहले ही धंसा अस्थायी पुल.

पढ़ें- रावल ने नये सीएम का जताया आभार, योगी से शास्त्र के अनुसार राम मंदिर निर्माण की मांग

इस पुल का सारा बेस गॉर्डर पर है. एक गॉर्डर है नीचे की ओर धंस गया है, जिससे पुल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. ये पुल गंगा पर बना हुआ है. कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए हैं कि तुरंत पुल की मरम्मत कराएं ताकि आने वाले समय में कोई समस्या न हो.

पढ़ें- CM के विवादित बयान पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने साधी चुप्पी

पूर्व में इस पुल को 4 मीटर के गॉर्डर पर बनाया गया था, लेकिन इसमें कमी के आने के बाद इसमें 5-5 मीटर के गॉर्डर और जुड़वाकर बढ़ा दिया गया, जिसके बाद इसमें पिलर का कोई रोल ही नहीं रह गया, जो भार आया भी है वो किनारों के दोनों पिलर पर आ गया है जो बिल्कुल ठीक हैं.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है, मगर अव्यवस्थाएं अभी से सामने आने लगी हैं. यहां कुंभ मेले के शुरू होने से पहले ही बनाये गये अस्थायी पुल धंसने लगे हैं. मामला हरिद्वार में श्मशान घाट खड़खड़ी का है, जहां हाल ही बना अस्थायी पुल धंस गया. जिसके बाद लोगों ने खुद ही पुल से आवाजाही बंद कर दी है. अब स्थानीय निवासी कुंभ निर्माण कार्यों को लेकर विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने लगे हैं.

कुंभ शुरू होने से पहले ही धंसा अस्थाई पुल.

मामले में कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि जैसे ही उनके संज्ञान में मामला आया उन्होंने तुरंत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए, जिसके बाद उन्होंने बताया कि यह पुल टेंपरेरी पैडल है, जो कि लोगों की आवाजाही के लिए बनाया गया है.

Temporary bridge sunk in Haridwar even before Kumbh
कुंभ शुरू होने से पहले ही धंसा अस्थायी पुल.

पढ़ें- रावल ने नये सीएम का जताया आभार, योगी से शास्त्र के अनुसार राम मंदिर निर्माण की मांग

इस पुल का सारा बेस गॉर्डर पर है. एक गॉर्डर है नीचे की ओर धंस गया है, जिससे पुल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. ये पुल गंगा पर बना हुआ है. कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए हैं कि तुरंत पुल की मरम्मत कराएं ताकि आने वाले समय में कोई समस्या न हो.

पढ़ें- CM के विवादित बयान पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने साधी चुप्पी

पूर्व में इस पुल को 4 मीटर के गॉर्डर पर बनाया गया था, लेकिन इसमें कमी के आने के बाद इसमें 5-5 मीटर के गॉर्डर और जुड़वाकर बढ़ा दिया गया, जिसके बाद इसमें पिलर का कोई रोल ही नहीं रह गया, जो भार आया भी है वो किनारों के दोनों पिलर पर आ गया है जो बिल्कुल ठीक हैं.

Last Updated : Mar 22, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.