ETV Bharat / state

सोमेश्वरः महज दो घंटे में निपटा दिया तहसील दिवस, बेरंग लौटे फरियादी - haridwar news

तहसील दिवस पर सोमेश्वर में कार्यक्रम दो घंटे में निपटाकर अधिकारीगण जिला मुख्यालय की ओर रवाना हो गए. इस पर स्थानीय लोगों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

protest
protest
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 10:35 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 11:16 PM IST

सोमेश्वर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस कार्यक्रम को लेकर फरियादी नाराज हो गए. मात्र दो घंटे में ही कार्यक्रम को समाप्त कर अधिकारी जिला मुख्यालय वापस चले गए. इस पर गुस्साए फरियादियों और कांग्रेसियों ने तहसील के बाहर जमकर नारेबाजी की. वहीं, राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं मिलने से परेशान एक दिव्यांग युवक ने अधिकारियों के सामने ही अनशन की चेतावनी दी.

महज दो घंटे में निपटा दिया तहसील दिवस

अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने तहसील दिवस पर जनता की 24 शिकायतों को सुना. विभागीय अधिकारियों को अतिशीघ्र जन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. तहसील दिवस पर फरियादियों ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशनकार्ड और पानी की समस्याओं को उठाया. जबकि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और अनेक फरियादियों ने तहसील दिवस के मात्र दो घंटे की कार्रवाई को धोखा बताया.

पढ़ेंः महज खानापूर्ति बना तहसील दिवस, सात शिकायतों में से तीन का हुआ निस्तारण

मात्र दो घंटे के तहसील दिवस कार्यक्रम के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के वाहनों के आगे जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी के आने की सूचना पर दूरस्थ गांवों के फरियादी दोपहर एक बजे तक तहसील पहुंचे, लेकिन तब तक अधिकारी महज औपचारिकता निभाकर वापस जिला मुख्यालय चले गए. इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, क्षेत्र में अवरुद्ध विकास कार्यों को पूरा करने और जंगली जानवरों से खेती को बचाने का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल को सौंपा.

सोमेश्वर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस कार्यक्रम को लेकर फरियादी नाराज हो गए. मात्र दो घंटे में ही कार्यक्रम को समाप्त कर अधिकारी जिला मुख्यालय वापस चले गए. इस पर गुस्साए फरियादियों और कांग्रेसियों ने तहसील के बाहर जमकर नारेबाजी की. वहीं, राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं मिलने से परेशान एक दिव्यांग युवक ने अधिकारियों के सामने ही अनशन की चेतावनी दी.

महज दो घंटे में निपटा दिया तहसील दिवस

अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने तहसील दिवस पर जनता की 24 शिकायतों को सुना. विभागीय अधिकारियों को अतिशीघ्र जन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. तहसील दिवस पर फरियादियों ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशनकार्ड और पानी की समस्याओं को उठाया. जबकि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और अनेक फरियादियों ने तहसील दिवस के मात्र दो घंटे की कार्रवाई को धोखा बताया.

पढ़ेंः महज खानापूर्ति बना तहसील दिवस, सात शिकायतों में से तीन का हुआ निस्तारण

मात्र दो घंटे के तहसील दिवस कार्यक्रम के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के वाहनों के आगे जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी के आने की सूचना पर दूरस्थ गांवों के फरियादी दोपहर एक बजे तक तहसील पहुंचे, लेकिन तब तक अधिकारी महज औपचारिकता निभाकर वापस जिला मुख्यालय चले गए. इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, क्षेत्र में अवरुद्ध विकास कार्यों को पूरा करने और जंगली जानवरों से खेती को बचाने का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल को सौंपा.

Intro:सोमेश्वर तहसील कार्यालय में तहसील दिवस पर जिलाधिकारी के कार्यक्रम की सूचना पर दूर दूर से फरियादी पहुंचे लेकिन लगभग दो घण्टे की कार्यवाही के बाद तहसील समाप्त हो गया. इससे गुस्साए फरियादियों और कांग्रेस जनों ने तहसील के बाहर जमकर नारेबाजी की जबकि राशनकार्ड ऑनलाइन नही होने से परेशान एक विकलांग युवक ने अनशन की चेतावनी अधिकारियों के सामने दी.Body:सोमेश्वर। अपर जिलाधिकारी बी एल फिरमाल ने सोमेश्वर तहसील दिवस में जनता की 24 शिकायतों को सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को अतिशीघ्र जन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।तहसील दिवस में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशनकार्ड और पानी आदि की समस्याओं को उठाया गया। जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अनेक फरियादियों ने तहसील दिवस के मात्र डेढ़ घण्टे की कार्यवाही को उनके साथ छलावा बताया।
बसन्ती देवी ने ग्राम भंवरी में स्वैप से बनी पेयजल योजना की जांच करने, बिष्णु सिंह बोरा ने राजकीय कन्या हाई स्कूल चनौदा के भवन निर्माण में उनकी जमीन पर शिक्षा विभाग द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत की जबकि लखनाड़ी ग्राम के विकलांग शंकर गोस्वामी ने राशन कार्ड ऑनलाइन नही होने पर रोष जताया और शीघ्र कार्यवाही नही होने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी अपर जिलाधिकारी के सामने दी।
इसके अलावा सतरासी अरड़ीया के राम सिंह, पोखरी गांव की देवकी देवी और हेमा नयाल और फलयाटी के चन्दन राम ने भी राशनकार्ड ऑनलाइन नही होने के कारण खाद्यान्न नही मिलने की शिकायत की। बौरारौ घाटी संघर्ष समिति संयोजक सुरेश बोरा ने सिंचाई विभाग की फल्या की नहर और लोनिवि की पुल, नन्दन राम ने बैगनिया गांव को लिफ्टिंग पेयजल से जोड़ने, चन्दन सिंह राणा ने विधिक कार्य करने वालों के लिए चैम्बर निर्माण करने, देवेन्द्र राम ने तहसील कार्यालय की बदहाल सड़क का निर्माण करने तथा कौस्तुवानंद पांडेय ने ओखल कोटुली बजेल मोटरमार्ग की स्वीकृति के बाद भी निर्माण नही होने की शिकायत की।
अपर जिलाधिकारी फिरमाल ने विभागीय अधिकारियों को तहसील दिवस में उठी समस्याओं का त्वरित निस्तारण के निदेश दिए।तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार संजय कुमार, बीडीओ ताकुला के आर आर्य, बीडीओ हवालबाग पंकज काण्डपाल, अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ सुधीर गुप्ता, डॉ आनन्द नारायण तिवारी, रवींद्र कोहली, राजेन्द्र सिंह कठैत, राजीव तिवारी सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
...............................
मात्र डेढ़ घण्टे में तहसील दिवस के सिमट जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के वाहनों के आगे शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि जिलाधिकारी के आने की सूचना पर दूरस्थ गांवों के फरियादी दोपहर बाद एक बजे तक तहसील पहुंच सके लेकिन तब तक अधिकारी औपचारिकता निभाकर वापस जिला मुख्यालय को चले गए।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश भाकुनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर नयाल, पूर्व जिपंस बालम भाकुनी और युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश नेगी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर तहसील दिवस को ग्रामीणों के साथ छलावा बताया।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, क्षेत्र के अवरुद्ध विकास कार्यों को पूरा करने, जंगली जानवरों से खेती को बचाने आदि का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी बी एल फिरमाल को सौंपा।Conclusion:
Last Updated : Jan 7, 2020, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.