रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क के पास एक किशोरी ने अनजान युवक को अपने पिता का नंबर देते हुए गंगनहर में छलांग लगा दी. देखते ही देखते किशोरी गंगनहर के तेज बहाव में बह गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को दिए गए नंबर पर संपर्क किया. जिसकी पहचान सहारनपुर निवासी मीनाक्षी के रूप में हुई, जो रुड़की के कृष्णानगर कॉलोनी किसी रिश्तेदार के यहां आई थी. फिलहाल किशोरी के गंगनहर में कूदने के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि गंगनहर पुल के पास एक किशोरी परेशान हालात में पहुंची. इस दौरान किशोरी ने एक कागज पर मोबाइल नंबर लिखा और वहां खड़े एक युवक को देते हुए कहा इस नंबर पर फोन कर बता देना कि उनकी बेटी ने गंगनहर में कूदकर जान दे दी है. इससे पहले की युवक कुछ समझ पाता किशोरी ने अचानक से गंगनहर में छलांग लगा दी. वहीं, मौके पर मौजूद एक अन्य युवक ने किशोरी को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह उसे बचा नहीं सका. किशोरी तेज बहाव में लापता हो गई.
ये भी पढ़ें: Pithoragarh police ने स्मैक तस्कर रजीउल्लाह को मुंबई से किया गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानकारी ली गई. किशोरी की पहचान मीनाक्षी पुत्री वेदपाल के रूप में हुई है, जो सहारनपुर की रहने वाली है. बताया जा रहा किशोरी रुड़की के कृष्णानगर कॉलोनी में रिश्तेदारी में आई हुई थी. हालांकि, किशोरी के गंगनहर में कूदने के कारण पता नहीं चल पाया है.