रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की के एक गांव में ट्रिपल तलाक का एक मामला सामने आया है. जहां पीड़ित महिला के पिता ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला अपने 5 बच्चों के साथ फिलहाल मायके में रह रही है. वहीं पुलिस ने दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
जानकारी के अनुसार मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है. जोरासी गांव की रहने वाली एक महिला की शादी 2011 में भगवानपुर निवासी आमिर आलम के साथ हुई थी. लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो स्थानीय पुलिस ने पति-पत्नी के विवाद को महिला हेल्पलाइन भेज दिया. जहां दोनों का समझौता भी हो गया था.
लेकिन आरोप है कि इसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ दिया और एक दिन तीन तलाक बोलकर चला गया. जिसके बाद अब पीड़िता अपने परिवार के साथ पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है. बता दें कि दोनों के 5 बच्चे हैं, जो फिलहाल महिला के ही पास रह रहे हैं.
सिविल लाइन कोतवाली एसएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.