रुड़की: शहर के एक स्कूल की छात्राओं ने अपने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जिसके बाद छात्राओं के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. वहीं, पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.
दरअसल, रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एक इंटर स्कूल की करीब आधा दर्जन छात्राओं ने स्कूल के एक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्राओं के अनुसार शिक्षक लंबे समय से किसी न किसी बहाने उनके साथ छेड़छाड़ करता है. छात्राओं के अनुसार पहले उन्होंने अपने टीचर की इन हरकतों को नजरअंदाज किया. लेकिन जब शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो छात्राओं ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों द्वारा स्कूल प्रबंधन को शिक्षक की शिकायत की गई. साथ ही परिजनों ने सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक धीरज गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- देहरादून रेलवे स्टेशन 10 नवंबर से होगा बंद, यहां से होगा ट्रेनों का संचालन
रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि छात्राओं के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल चार छात्राओं के बयान दर्ज हो चुके हैं. स्कूल को भी एक पत्र भेजा गया है. जिसमें स्कूल द्वारा कराए गई जांच रिपोर्ट मांगी गई है.