ETV Bharat / state

हरिद्वार में छात्रा का शारीरिक उत्पीड़न करने के मामले में शिक्षक सस्पेंड, अब दर्ज होगा FIR

हरिद्वार के पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज में छात्रा ने एक शिक्षक पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. जो जांच में सही पाए गए हैं. जिसके बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

haridwar nagar nigam
हरिद्वार नगर निगम
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 10:30 PM IST

हरिद्वारः पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज के शिक्षक पर एक छात्रा के साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने के आरोप जांच में सही पाए गए हैं. जिसके बाद नगर आयुक्त ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. साथ ही कॉलेज के प्रधानाचार्य को आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, बीती 22 अगस्त को हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज (Panna Lal Bhalla Inter College Haridwar) की एक छात्रा और उसकी सहेली ने शिक्षक सुनील आर्य पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. बकायदा छात्रा ने साक्ष्य सहित लिखित शिकायत प्रधानाचार्य से की थी. जिसका संज्ञान लेते हुए प्रधानाचार्य ने शिक्षक से स्पष्टीकरण भी मांगा था.

वहीं, प्रधानाचार्य ने स्कूल प्रबंधक और नगर आयुक्त को लिखित रूप से पूरे मामले से अवगत कराया. जिस पर स्कूल प्रबंधक एवं नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कमेटी गठित की. जांच कमेटी के सदस्य के रूप में सहायक नगर आयुक्त, कर एवं राजस्व निरीक्षक को नामित किया गया.
ये भी पढ़ेंः गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार! कालसी में शिक्षक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, स्कूल में हंगामा

करीब 2 महीने तक सभी पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक जांच और परखने पर शिक्षक सुनील आर्य पर लगे आरोप सही पाए गए. मामले में हरिद्वार नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बुधवार को आरोपी शिक्षक सुनील आर्य को निलंबित (Haridwar Teacher suspended) कर दिया. साथ ही भल्ला कॉलेज के प्रधानाचार्य को आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए.

बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा 12वीं में फेल हो गई थी. आरोप है कि छात्रा को पास कराने की बात कहकर शिक्षक उसका उत्पीड़न करने लगा. जिससे परेशान होकर छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी. इस कॉलेज को हरिद्वार नगर निगम (Haridwar Municipal Corporation) संचालित करता है.

हरिद्वारः पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज के शिक्षक पर एक छात्रा के साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने के आरोप जांच में सही पाए गए हैं. जिसके बाद नगर आयुक्त ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. साथ ही कॉलेज के प्रधानाचार्य को आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, बीती 22 अगस्त को हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज (Panna Lal Bhalla Inter College Haridwar) की एक छात्रा और उसकी सहेली ने शिक्षक सुनील आर्य पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. बकायदा छात्रा ने साक्ष्य सहित लिखित शिकायत प्रधानाचार्य से की थी. जिसका संज्ञान लेते हुए प्रधानाचार्य ने शिक्षक से स्पष्टीकरण भी मांगा था.

वहीं, प्रधानाचार्य ने स्कूल प्रबंधक और नगर आयुक्त को लिखित रूप से पूरे मामले से अवगत कराया. जिस पर स्कूल प्रबंधक एवं नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कमेटी गठित की. जांच कमेटी के सदस्य के रूप में सहायक नगर आयुक्त, कर एवं राजस्व निरीक्षक को नामित किया गया.
ये भी पढ़ेंः गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार! कालसी में शिक्षक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, स्कूल में हंगामा

करीब 2 महीने तक सभी पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक जांच और परखने पर शिक्षक सुनील आर्य पर लगे आरोप सही पाए गए. मामले में हरिद्वार नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बुधवार को आरोपी शिक्षक सुनील आर्य को निलंबित (Haridwar Teacher suspended) कर दिया. साथ ही भल्ला कॉलेज के प्रधानाचार्य को आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए.

बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा 12वीं में फेल हो गई थी. आरोप है कि छात्रा को पास कराने की बात कहकर शिक्षक उसका उत्पीड़न करने लगा. जिससे परेशान होकर छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी. इस कॉलेज को हरिद्वार नगर निगम (Haridwar Municipal Corporation) संचालित करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.