रुड़की: नगरवासियों को निगम में टैक्स जमा कराने के लिए अब लाइनों में लगने या चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब निगम में होने वाले तमाम टैक्सों को ऑनलाइन कर दिया है. वहीं, अब नगरवासी घर बैठे निगम की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टैक्स भर सकते हैं. इसके अलावा बैंक में भी हाउस टैक्स जमा कराया जा सकता है, जिसके लिए एक एकाउंट नंबर भी जारी किया गया है.
निगम में भीड़ और शहरवासियों की परेशानी को देखते हुए हाउस टैक्स समेत रोड कटिंग व अन्य टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. रुड़की नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि निगम के टैक्स से संबंधित सभी सूचनाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं.
उन्होंने बताया कि अगर नगरवासी टैक्स जमा करना चाहते हैं तो वह नगर निगम की वेबसाइट को खोलकर उन्हें प्रॉपर्टी टैक्स के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यूनिक प्रॉपर्टी आईडी नंबर के साथ मालिक का नाम डालकर बिल का पूरा ब्योरा और ऑनलाइन बिल जमा कराया जा सकता है.
पढ़ें- कुंभ 2021 में नहीं होगी पेयजल किल्लत, 1.9 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास
सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम में बढ़ती भीड़ और लोगों की समस्याओं के मद्देनजर ये राहत भरा कदम है, जिससे नगरवासियों का समय बचेगा साथ ही निगम की आय में बढ़ोतरी भी होगी.