हरिद्वारः तीरथ सिंह रावत सरकार में राज्य मंत्री बने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने रविवार को रोड शो के जरिए अपनी राजनीतिक ताकत दिखाई. उनके स्वागत में पूरा हरिद्वार जनपद उमड़ पड़ा. जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया. स्वामी यतीश्वरानंद का काफिला जैसे ही हरिद्वार सीमा में सप्त ऋषि के पास पहुंचा तो उनके समर्थकों ने उनका फूल मालाओं और जिंदाबाद के नारों से जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र सरकार के निर्णयों को बदलने पर तीरथ सरकार कर रही विचार
स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी. जो वादे मेरे द्वारा जनता से किए गए हैं, उनको मेरे द्वारा पूरा किया जाएगा. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता से जो वादे किए हैं उनको हर कीमत पर पूरा करने की कोशिश की जाएगी.
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी आगाह करते हुए कहा कि वे जनता के कामों को प्राथमिकता दें. स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि 2022 का चुनाव मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और संगठन के दम पर हम अच्छी तरह से जीतेंगे. हमारे सामने विपक्ष नाम की कोई चीज ही नहीं है. हमारी सरकार ने 4 साल विकास के कई काम किए.