ETV Bharat / state

बदरी-केदार मंदिर बयान विवादः स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, स्वामी अच्युतानंद ने दी तहरीर - complaint against Swami Prasad Maurya at Haridwar

हिंदुओं के बड़े मंदिरों को बौद्ध मठ बताने वाले बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य चौतरफा घिरते जा रहे हैं. भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ ने मौर्य के खिलाफ हरिद्वार थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Swami Prasad Maurya
स्वामी प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 10:31 PM IST

हरिद्वारः बदरीनाथ और केदारनाथ धाम को प्राचीन बौद्ध मठ बताने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के खिलाफ हरिद्वार नगर कोतवाली में भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. स्वामी अच्युतानंद तीर्थ का कहना है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है, उससे हिंदू आस्था को ठेस पहुंची है. इस तरह के बयान से हिंसा भड़कती है.

Swami Prasad Maurya
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई की मांग

हरिद्वार नगर कोतवाली को दी गई तहरीर में भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने बताया कि 28 जुलाई को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था कि बौद्ध मठ तोड़कर बदरीनाथ धाम बनाया गया था. इस बयान से वह तथा संत समाज काफी आहत हुआ है. उन्होंने कहा कि मौर्य बिना किसी साक्ष्य और आधार के हिंदुओं के धार्मिक भावना को भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा फैलाने की भावना और साजिश के तहत यह बयान दिया गया है, जिस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

Swami Prasad Maurya
भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ ने हरिद्वार नगर कोतवाली में तहरीर दी.
ये भी पढ़ेंः बदरी-केदार पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, भड़के साधु संत, पार्टी से बाहर करने की मांग

स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने कहा कि जिस तरह से मौर्य लगातार हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाते हुए बयान दे रहे हैं, इससे समाज के विभिन्न वर्गों एवं हिंदू संप्रदाय के लोगों में रोष है. इस तरह के बयानों से सांप्रदायिक हिंसा फैल सकती है. इसे समय रहते रोका जा सकता है. उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा लिखे गए पत्र में पुलिस से मांग की गई है कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के दिए गए बयानों का संज्ञान ले और उन पर उचित कार्रवाई करें.

हरिद्वारः बदरीनाथ और केदारनाथ धाम को प्राचीन बौद्ध मठ बताने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के खिलाफ हरिद्वार नगर कोतवाली में भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. स्वामी अच्युतानंद तीर्थ का कहना है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है, उससे हिंदू आस्था को ठेस पहुंची है. इस तरह के बयान से हिंसा भड़कती है.

Swami Prasad Maurya
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई की मांग

हरिद्वार नगर कोतवाली को दी गई तहरीर में भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने बताया कि 28 जुलाई को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था कि बौद्ध मठ तोड़कर बदरीनाथ धाम बनाया गया था. इस बयान से वह तथा संत समाज काफी आहत हुआ है. उन्होंने कहा कि मौर्य बिना किसी साक्ष्य और आधार के हिंदुओं के धार्मिक भावना को भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा फैलाने की भावना और साजिश के तहत यह बयान दिया गया है, जिस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

Swami Prasad Maurya
भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ ने हरिद्वार नगर कोतवाली में तहरीर दी.
ये भी पढ़ेंः बदरी-केदार पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, भड़के साधु संत, पार्टी से बाहर करने की मांग

स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने कहा कि जिस तरह से मौर्य लगातार हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाते हुए बयान दे रहे हैं, इससे समाज के विभिन्न वर्गों एवं हिंदू संप्रदाय के लोगों में रोष है. इस तरह के बयानों से सांप्रदायिक हिंसा फैल सकती है. इसे समय रहते रोका जा सकता है. उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा लिखे गए पत्र में पुलिस से मांग की गई है कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के दिए गए बयानों का संज्ञान ले और उन पर उचित कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.