हरिद्वार: सुराज सेवादल के कार्यकर्ता हरकी पैड़ी पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे. जहां पूजा के बाद वह बीजेपी-कांग्रेस के खिलाफ जनसभा करने के साथ ही प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे. जिस पर गंगा सभा के महामंत्री और पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई और कार्यकर्ताओं को वहां से जाने को कहा. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई.
बता दें कि सेवा सुराजदल के कार्यकर्ता हरकी पैड़ी पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे, लेकिन वे लोग वहां बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ सभा करने लगे. जिस पर आपत्ति जताते हुए गंगा सभा के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को वहां से जाने को कहा. इस बात पर दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई. बमुश्किल गंगा सभा के पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को हरकी पैड़ी परिसर से बाहर भेजा.
ये भी पढ़ें: खटीमा में सीएम धामी ने उत्तराखंड की पहली क्रोकोडाइल सफारी का किया लोकार्पण, बोले- मिलेगा रोजगार
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा हरकी पैड़ी लोगों की आस्था का केंद्र है. सभी को अपनी राजनीतिक विचारधारा बाहर छोड़कर हरकी पैड़ी में प्रवेश करना चाहिए. हरकी पैड़ी विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने का स्थान नहीं है.
वहींं, सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने गंगा सभा पर अभद्रता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस के लोग ही गंगा सभा में पदाधिकारी हैं. इसलिए उन्होंने सुराज सेवादल को अपना कार्यक्रम करने से रोका है. गंगा सभा की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.