हरिद्वार: गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए मातृ सदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद पिछले 134 दिनों से अनशन कर रहे हैं. ऐसे में उनके इस अनशन को चिपको आंदोलन के नायक रहे पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का समर्थन भी मिल गया है. बहुगुणा ने गंगा के लिए आत्मबोधानंद के अनशन को जायज ठहराते हुए सरकार गंभीर आरोप लगाए हैं.
बता दें कि चिपको आंदोलन के नायक रहे 96 वर्षीय सुंदरलाल बहुगुणा ने एक वीडियो संदेश के जरिए आत्मबोधानंद के अनशन का समर्थन किया है. इस संदेश में गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए अनशन कर रहे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद को बहुगुणा ने बधाई दी और उनके इस अनशन को बहुत बड़ा आंदोलन बताया. उन्होंने कहा कि गंगा भारत का संदेश लेकर बहती है ऐसे में उसको निर्मल और अविरल बहने देना चाहिए.
वहीं, 134 दिनों से अनशन पर बैठे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने स्वामी सानंद की मृत्यु का हवाला देते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सरकार गंगा को लेकर जरा भी गंभीर नहीं दिखती, लेकिन चिपको आंदोलन के नायक सुंदरलाल बहुगुणा जैसे पर्यावरणविद् का समर्थन मिलने से आम लोगों के बीच उनका ये आंदोलन जरुर पहुंचेगा और लोगों में जागरुकता आएगी.