हरिद्वार: कुंभ मेले में स्वयंसेवी संगठन भी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाएंगे. जिसके लिए हरिद्वार और ऋषिकेश के सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले तमाम स्वयंसेवी संगठनों के साथ बैठक कर मेला प्रशासन ने तैयारियां पर चर्चा की. इस दौरान गंगा सफाई, महिलाओं की मदद, बुजुर्गों की सेवा, आवारा पशुओं की सेवा करने से जुड़े तमाम स्वयंसेवी संगठन के लोगों ने मेला नियंत्रण भवन पहुंचकर सकुशल कुंभ मेला आयोजन के लिए सुझाव दिए.
पढ़ें- विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर मिला 'दिव्य' पैर का निशान, लोगों में कौतूहल
मेला प्रशासन कुंभ मेले के दौरान इन सभी सामाजिक संगठनों की मदद लेगा और मेला क्षेत्र में इनकी ड्यूटी भी लगाई जाएगी. जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो. कुंभ मेलाधकारी दीपक रावत ने इन सभी सामाजिक संगठनों से आगे आकर विश्व के इस सबसे बड़े मेले में अपनी भूमिका निभाने की अपील की. कुंभ मेले से जुड़े अधिकारियों के अनुसार पीपीपी मोड पर भी इन सामाजिक संगठनों की सेवाएं लेने की योजना बनाई जा रही है.
अपर जिला मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ में सामाजिक संगठनों की सहायता लेकर कुंभ से जुड़ी व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी, जिसे लेकर आज सभी सामाजिक संगठनों से सुझाव लिए गए.