ETV Bharat / state

कूड़ा जलाते वक्त भड़की आग, झोपड़ी स्वाहा तो गन्ना चरखी भी जली - लक्सर कूड़े से भड़की आग

लक्सर के मुंडाखेड़ा खुर्द में जरा सी लापरवाही से लाखों का नुकसान हो गया. यहां गन्ना चरखी में सफाई के बाद निकले कूड़े में आज लगाई गई, लेकिन आग भड़क गई और झोपड़ी समेत अन्य लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया. किसी के हताहत नहीं होने की सूचना है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है.

LaKsar Fire Incident
लक्सर में कूड़ा जलाते वक्त भड़की आग
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 8:14 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 10:03 PM IST

आग से भारी नुकसान

लक्सरः मुंडाखेड़ा खुर्द में गन्ना चरखी में सफाई करते वक्त आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची. आग इतनी भयानक थी कि बुझाने में काफी पसीना बहाना पड़ा, तब जाकर कहीं आग बुझ पाई. गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई, लेकिन झोपड़ी समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया.

कूड़े से भड़की आग, झोपड़ी भी जलीः जानकारी के मुताबिक, लक्सर के मुंडाखेड़ा खुर्द निवासी नसीम अपनी गन्ने की चरखी में सफाई करा रहे थे. सफाई करा कर इकट्ठे कूड़े में आग लगा दी. जिससे पास में बनी झोपड़ी में आग लग गई. झोपड़ी में आग लगने के कारण पास में बने खोई के घरे में आग लग गई. इसके बाद आग ने विकराल हो गई. जिसकी सूचना नसीम ने फायर ब्रिगेड टीम को दी. आग इतनी भयानक थी फायर ब्रिगेड की दो गाडियों को बुलाना पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में गन्ने के खेत में लगी आग, काठा पीर दरगाह मेले में मची अफरा तफरी

शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग का कारणः वहीं, नसीम के भाई नूर आलम ने आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है. आग से लाखों रुपए के नुकसान होने की बात कही है. इसके अलावा गुलजार, खुर्शीद, चरण सिंह, माठू, सिलेकचंद, एहसान, सोनू ,जगदीश का कहना है कि यासीन अपनी चर्खी में सफाई कर रहा था.सफाई से निकले कूड़े पर उसने आग लगा दी. जिसके कारण यह घटना घटी है.

मामले में फायर ब्रिगेड के उप निरीक्षक अब्दुल रहमान ने बताया कि लक्सर के मुंडाखेड़ा खुर्द में आग लगने की सूचना मिली थी. जिस पर लक्सर फायर ब्रिगेड और मंगलौर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. गनीमत ये है कि कोई जन हानि नहीं हुई है. कुछ आर्थिक नुकसान जरुर हुआ है.

आग से भारी नुकसान

लक्सरः मुंडाखेड़ा खुर्द में गन्ना चरखी में सफाई करते वक्त आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची. आग इतनी भयानक थी कि बुझाने में काफी पसीना बहाना पड़ा, तब जाकर कहीं आग बुझ पाई. गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई, लेकिन झोपड़ी समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया.

कूड़े से भड़की आग, झोपड़ी भी जलीः जानकारी के मुताबिक, लक्सर के मुंडाखेड़ा खुर्द निवासी नसीम अपनी गन्ने की चरखी में सफाई करा रहे थे. सफाई करा कर इकट्ठे कूड़े में आग लगा दी. जिससे पास में बनी झोपड़ी में आग लग गई. झोपड़ी में आग लगने के कारण पास में बने खोई के घरे में आग लग गई. इसके बाद आग ने विकराल हो गई. जिसकी सूचना नसीम ने फायर ब्रिगेड टीम को दी. आग इतनी भयानक थी फायर ब्रिगेड की दो गाडियों को बुलाना पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में गन्ने के खेत में लगी आग, काठा पीर दरगाह मेले में मची अफरा तफरी

शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग का कारणः वहीं, नसीम के भाई नूर आलम ने आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है. आग से लाखों रुपए के नुकसान होने की बात कही है. इसके अलावा गुलजार, खुर्शीद, चरण सिंह, माठू, सिलेकचंद, एहसान, सोनू ,जगदीश का कहना है कि यासीन अपनी चर्खी में सफाई कर रहा था.सफाई से निकले कूड़े पर उसने आग लगा दी. जिसके कारण यह घटना घटी है.

मामले में फायर ब्रिगेड के उप निरीक्षक अब्दुल रहमान ने बताया कि लक्सर के मुंडाखेड़ा खुर्द में आग लगने की सूचना मिली थी. जिस पर लक्सर फायर ब्रिगेड और मंगलौर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. गनीमत ये है कि कोई जन हानि नहीं हुई है. कुछ आर्थिक नुकसान जरुर हुआ है.

Last Updated : Jun 6, 2023, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.