लक्सर: शहर में बुधवार को रेलवे ओवरब्रिज पर चलती स्कूटी पर आचनक आग लग गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मामले की सूचना फायर बिग्रेड को दी, लेकिन टीम के मौके पर पहुंने तक स्कूटी जलकर राख हो गई थी. वहीं, घटना को देख ओवरब्रिज पर लोगों का जमावड़ा लग गया. साथ ही वाहन चालकों को भी जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी लक्सर निवासी बलसिंह बुधवार दोपहर अपनी स्कूटी से लक्सर ओवरब्रिज होते हुए बाजार की ओर जा रहे थे. तभी अचानक उनकी स्कूटी में धुंआ निकलना शुरू हो गया. जिस पर बल सिंह ने स्कूटी ओवरब्रिज पर खड़ी कर दी. देखते ही देखते स्कूटी से आग की लपटे निकलने लगी. कुछ ही देर में स्कूटी आग का गोला बन गई.
पढ़ें: तीर्थनगरी में मनाया गया स्पर्श गंगा का स्थापना दिवस, आरुषि ने बच्चों को किया जागरुक
राहगीरों ने घटना की सूचना लक्सर कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. सूचना पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड टीम ने जलती हुई स्कूटी की आग को बुझाया. लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह से राख में तब्दील हो चुकी थी. वहीं, फायर ब्रिगेड इंस्पेक्टर ने बताया कि स्कूटी में शॉर्ट सर्किट के चलते आचनक आग लगी थी. जिसे दमकल टीम द्वारा बुझा दिया गया है.