रुड़कीः आईआईटी रुड़की में 19वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत की. इस दौरान राष्ट्रपति ने 9 छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्रियां प्रदान कीं. वहीं, डिग्री लेने के बाद छात्रों में खुशी का माहौल देखने को मिला. छात्रों का कहना है कि उन्हें राष्ट्रपति से रूबरू होने का मौका मिला है. साथ ही उनसे प्रेरणा भी मिली है.
इस बार आईआईटी रुड़की का दीक्षांत समारोह काफी खास रहा. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 9 विशिष्ट छात्रों को मेडल और डिग्री प्रदान की. जबकि, दीक्षांत समारोह में कुल 2029 छात्र छात्राओं को डिग्री दी गई. जिसमें 1018 यूजी, 702 पीजी और 309 छात्र-छात्राएं शामिल रहे. समारोह में राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि आईआईटी मात्र शिक्षा का केंद्र नहीं है, बल्कि ये क्रिएटिविटी और इनोवेशन का हब भी है. आईआईटी से पास आउट छात्र इस समय देश-विदेशों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः IIT रुड़की के बाद निजी दौरे पर हरिद्वार पहुंचे महामहिम, भगवान शिव का लिया आशीर्वाद
वहीं, डिग्री मिलने पर छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल देखने को मिला. छात्रों का कहना है राष्ट्रपति से रूबरू होने का मौका मिला है. साथ ही उन्हें सुनने का अवसर भी मिला है. साथ ही कहा कि उन्हें महामहिम ने काफी प्ररेणा भी दी. अब इसरो और आईआईटी रुड़की के साइंटिस्ट और प्रोफेसर मिलकर रिसर्च करेंगे. जिससे अच्छे इनोवेशन किए जा सकेंगे.