रुड़की: बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले के नए कप्तान ने जनपद की सीमाओं पर कड़ी निगरानी करने और सीमाओं से सटे इलाकों में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. बाहरी जनपदों से आने वाले लोगों का लेखाजोखा भी पुलिस एकत्रित करेगी.
जनपद हरिद्वार के एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि जनपद की सीमाएं उत्तरप्रदेश के तीन जिले- सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर से मिलते हैं. अकसर जनपदीय सीमाओं से आपराधिक तत्व घुस आते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं, जिसके लिए जनपद की सभी सीमाओं पर कड़ी निगरानी की जाएगी.
बता दें, इस मौसम में अपराधी अधिक सक्रिय हो जाते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से बाहरी राज्यों में फरार हो जाते हैं, जो पुलिस के लिए बदमाशों को पकड़ना काफी चुनौती बना रहता हैं. अब एसएसपी हरिद्वार ने प्रदेश के सभी बॉर्डर और पुलिस पिकेट पर पुलिसकर्मियों के साथ-साथ क्षेत्रों में भी रात्रि गश्त बढ़ाने को थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है.
पढ़ें- अपने ही विधायक के खिलाफ लामबंद हुए BJP कार्यकर्ता, 'काऊ' को लेकर हुई महापंचायत
एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से किन-किन रास्तों को बंद करना हैं, उसको लेकर भी सभी थाना प्रभारियों से बातचीत कर अधिक गश्त बढ़ाई जाएगी, साथ ही अतिरिक्त पुलिस की तैनात की जाएगी.