ETV Bharat / state

हरिद्वार जनपद की सीमाओं पर पुलिस की होगी पैनी नजर, SSP ने दिए निर्देश

हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस अधिकारियों को जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिले की सीमाओं से सटे इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने के लिए कहा है.

Haridwar District Boundaries
Haridwar District Boundaries
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 12:42 PM IST

रुड़की: बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले के नए कप्तान ने जनपद की सीमाओं पर कड़ी निगरानी करने और सीमाओं से सटे इलाकों में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. बाहरी जनपदों से आने वाले लोगों का लेखाजोखा भी पुलिस एकत्रित करेगी.

जनपद हरिद्वार के एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि जनपद की सीमाएं उत्तरप्रदेश के तीन जिले- सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर से मिलते हैं. अकसर जनपदीय सीमाओं से आपराधिक तत्व घुस आते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं, जिसके लिए जनपद की सभी सीमाओं पर कड़ी निगरानी की जाएगी.

हरिद्वार SSP ने जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी के निर्देश.

बता दें, इस मौसम में अपराधी अधिक सक्रिय हो जाते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से बाहरी राज्यों में फरार हो जाते हैं, जो पुलिस के लिए बदमाशों को पकड़ना काफी चुनौती बना रहता हैं. अब एसएसपी हरिद्वार ने प्रदेश के सभी बॉर्डर और पुलिस पिकेट पर पुलिसकर्मियों के साथ-साथ क्षेत्रों में भी रात्रि गश्त बढ़ाने को थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है.

पढ़ें- अपने ही विधायक के खिलाफ लामबंद हुए BJP कार्यकर्ता, 'काऊ' को लेकर हुई महापंचायत

एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से किन-किन रास्तों को बंद करना हैं, उसको लेकर भी सभी थाना प्रभारियों से बातचीत कर अधिक गश्त बढ़ाई जाएगी, साथ ही अतिरिक्त पुलिस की तैनात की जाएगी.

रुड़की: बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले के नए कप्तान ने जनपद की सीमाओं पर कड़ी निगरानी करने और सीमाओं से सटे इलाकों में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. बाहरी जनपदों से आने वाले लोगों का लेखाजोखा भी पुलिस एकत्रित करेगी.

जनपद हरिद्वार के एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि जनपद की सीमाएं उत्तरप्रदेश के तीन जिले- सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर से मिलते हैं. अकसर जनपदीय सीमाओं से आपराधिक तत्व घुस आते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं, जिसके लिए जनपद की सभी सीमाओं पर कड़ी निगरानी की जाएगी.

हरिद्वार SSP ने जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी के निर्देश.

बता दें, इस मौसम में अपराधी अधिक सक्रिय हो जाते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से बाहरी राज्यों में फरार हो जाते हैं, जो पुलिस के लिए बदमाशों को पकड़ना काफी चुनौती बना रहता हैं. अब एसएसपी हरिद्वार ने प्रदेश के सभी बॉर्डर और पुलिस पिकेट पर पुलिसकर्मियों के साथ-साथ क्षेत्रों में भी रात्रि गश्त बढ़ाने को थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है.

पढ़ें- अपने ही विधायक के खिलाफ लामबंद हुए BJP कार्यकर्ता, 'काऊ' को लेकर हुई महापंचायत

एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से किन-किन रास्तों को बंद करना हैं, उसको लेकर भी सभी थाना प्रभारियों से बातचीत कर अधिक गश्त बढ़ाई जाएगी, साथ ही अतिरिक्त पुलिस की तैनात की जाएगी.

Last Updated : Sep 13, 2021, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.