रुड़कीः गंगनहर के मच्छी मोहल्ला चौक पर दो युवक चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए एक दुकान पर पहुंचे. इतना ही नहीं चोर ताले तोड़ने में कामयाब भी रहे, लेकिन सीसीटीवी कैमरा लगा देख उल्टे पांव भाग गए. वहीं, घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है.
दरअसल, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मोहल्ला चौक स्थित एक दुकान पर दो चोर चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे, लेकिन चोरों की सारी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थी. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक दो युवक हाथ में सरिया लेकर दुकान के बाहर पहुंचते हैं. इस दौरान सड़क पर आवाजाही के चलते दोनों एक-एक कर ताले तोड़ने का प्रयास करते हैं.
ये भी पढ़ेंः सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट भी ले उड़े चोर, नींद में पुलिस-प्रशासन
कुछ देर प्रयास करने के बाद वो ताले तोड़ने में सफल भी हो जाते है, लेकिन तभी एक चोर की नजर सामने लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ जाती है. अपनी हरकत कैमरे में कैद होता देख दोनों घटना को अंजाम दिए बगैर ही मौके से फरार हो गए. दुकान स्वामी को इसकी सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में गंगनहर कोतवाली पहुंचा. जहां पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.