ETV Bharat / state

हरिद्वार में खौफ के साए में लोग, लावारिस बोलेरो से बरामद हुए लाठी डंडे और सरिया, बदमाश फरार - Sticks and iron rod recovered from a Bolero

हरिद्वार के विष्णु कॉलोनी में पिछले तीन चार दिन से बिना नंबर का बोलेरो देखी जा रहा थी. जिसमें कुछ संदिग्ध लोग भी दिखाई दिये. ऐसे में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें लाठी-डंडे और सरिया मिले. हालांकि, पुलिस के आने से पहले बदमाश मौके से फरार हो गए.

iron rod recovered from a Bolero in Haridwar
हरिद्वार में खौफ के साए में लोग
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 9:58 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 10:06 PM IST

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस की जगह-जगह मौजूदगी के बावजूद संदिग्धों की आवाजाही पर लगाम नहीं लग रही है. क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में शुमार विष्णु गार्डन इलाके में 3 दिन से घूम रही, एक संदिग्ध बिना नंबर की बोलेरो कार को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर कब्जे में लिया है. वहीं, गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके अंदर से लाठी डंडे और सरिया मिले हैं.

इतना ही नहीं लोगों के शोर मचाने पर गाड़ी में सवार कुछ संदिग्ध भी मौके से फरार हो गए. लावारिस गाड़ी पर पुलिस का मोनोग्राम भी लगा हुआ है. पुलिस पड़ताल में जुट गई है. जानकारी अनुसार विष्णु गार्डन क्षेत्र में एक दुकान पर कब्जे को लेकर बीते तीन चार दिनों से दुकान मालिक व किराएदार में कुछ विवाद चल रहा था.

लावारिस बोलेरो से बरामद हुए लाठी डंडे और सरिया.

बताया जा रहा है कि दुकान की मालकिन द्वारा कुछ युवकों को बुलाया गया था, जो बीते 3 दिनों से इस इलाके में लगातार घूम रहे थे. दूसरे पक्ष को डराने के लिए यह लोग मुंह पर कपड़ा बांध लाठी-डंडे लेकर इलाके में सक्रिय थे. गुरुवार शाम स्थानीय लोगों ने इन लोगों को घेरने की कोशिश की तो यह पुलिस का मोनोग्राम लगी बिना नंबर की बोलेरो कार मौके पर ही छोड़ फरार हो गए. वहीं, सूचना पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस इस गाड़ी को अपने साथ थाने ले गई है.

क्या कहते हैं चश्मदीद: जिस स्थान पर यह गाड़ी कॉलोनी में खड़ी मिली, उसके सामने ही रहने वाली तनु चंद्रा का कहना है कि उन्हें यह नहीं पता कि यह गाड़ी किसकी है, लेकिन शाम के समय जब वह घर से बाहर निकली तो 3 से 4 युवक इसमें से निकालकर आगे निकल गए. इन युवकों की उम्र करीब 20 से 22 साल के आसपास रही होगी.

क्या कहते हैं लोग: मोहल्ले में ही रहने वाले संजय शर्मा का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी वारदातें हो चुकी हैं. बीते दो-तीन दिन से बिना नंबर की पुलिस का मोनोग्राम लगी यह गाड़ी यहीं पर लगातार देखी जा रही है. इस गाड़ी में 8 से 10 लड़के लगातार दिखाई दे रहे हैं. जिनके पास हथियार भी थे और गाड़ी में ही बैठकर यह लोग खा पी भी रहे थे.

ये भी पढ़ें: देहरादून: साइबर सेल ने 15 लाख कीमत के 82 मोबाइल फोन किए बरामद

तीन से चार युवकों के गुट में यह लड़के इधर उधर खड़े रहते थे. जिनका किसी वारदात को अंजाम देने का इरादा था. इस संबंध में कल पुलिस को जानकारी भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की थी. आज मोहल्ले वालों ने जब इन लड़कों से पूछताछ करने की कोशिश की तो वहां से खिसक गए. उसके बाद जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें लाठी-डंडे और सरिया मिले.

इस गाड़ी के साथ एक काले रंग की स्कार्पियो भी कल से लगातार घूम रही थी. उसमें भी संदिग्ध लड़के नजर आ रहे थे. उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिनों से इनकी दुकान की मार्केट इन पर दुकान खाली करने का लगातार दबाव बना रही है. हमें पूरी आशंका है कि है युवक हमारे साथ विवाद करने के लिए ही बुलाए गए थे.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: थानाध्यक्ष कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि शाम को इस अज्ञात गाड़ी के संबंध में फोन पर स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई थी, जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने इस गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें लाठी-डंडों के साथ लोहे की रॉड मिली है. जिसके बाद गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है. इस गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं है. इस गाड़ी पर पुलिस का निशान भी बना हुआ है. इस बात की अब जांच की जा रही है कि आखिर यह गाड़ी किसकी है और यहां पर क्यों खड़ी की गई थी.

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस की जगह-जगह मौजूदगी के बावजूद संदिग्धों की आवाजाही पर लगाम नहीं लग रही है. क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में शुमार विष्णु गार्डन इलाके में 3 दिन से घूम रही, एक संदिग्ध बिना नंबर की बोलेरो कार को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर कब्जे में लिया है. वहीं, गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके अंदर से लाठी डंडे और सरिया मिले हैं.

इतना ही नहीं लोगों के शोर मचाने पर गाड़ी में सवार कुछ संदिग्ध भी मौके से फरार हो गए. लावारिस गाड़ी पर पुलिस का मोनोग्राम भी लगा हुआ है. पुलिस पड़ताल में जुट गई है. जानकारी अनुसार विष्णु गार्डन क्षेत्र में एक दुकान पर कब्जे को लेकर बीते तीन चार दिनों से दुकान मालिक व किराएदार में कुछ विवाद चल रहा था.

लावारिस बोलेरो से बरामद हुए लाठी डंडे और सरिया.

बताया जा रहा है कि दुकान की मालकिन द्वारा कुछ युवकों को बुलाया गया था, जो बीते 3 दिनों से इस इलाके में लगातार घूम रहे थे. दूसरे पक्ष को डराने के लिए यह लोग मुंह पर कपड़ा बांध लाठी-डंडे लेकर इलाके में सक्रिय थे. गुरुवार शाम स्थानीय लोगों ने इन लोगों को घेरने की कोशिश की तो यह पुलिस का मोनोग्राम लगी बिना नंबर की बोलेरो कार मौके पर ही छोड़ फरार हो गए. वहीं, सूचना पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस इस गाड़ी को अपने साथ थाने ले गई है.

क्या कहते हैं चश्मदीद: जिस स्थान पर यह गाड़ी कॉलोनी में खड़ी मिली, उसके सामने ही रहने वाली तनु चंद्रा का कहना है कि उन्हें यह नहीं पता कि यह गाड़ी किसकी है, लेकिन शाम के समय जब वह घर से बाहर निकली तो 3 से 4 युवक इसमें से निकालकर आगे निकल गए. इन युवकों की उम्र करीब 20 से 22 साल के आसपास रही होगी.

क्या कहते हैं लोग: मोहल्ले में ही रहने वाले संजय शर्मा का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी वारदातें हो चुकी हैं. बीते दो-तीन दिन से बिना नंबर की पुलिस का मोनोग्राम लगी यह गाड़ी यहीं पर लगातार देखी जा रही है. इस गाड़ी में 8 से 10 लड़के लगातार दिखाई दे रहे हैं. जिनके पास हथियार भी थे और गाड़ी में ही बैठकर यह लोग खा पी भी रहे थे.

ये भी पढ़ें: देहरादून: साइबर सेल ने 15 लाख कीमत के 82 मोबाइल फोन किए बरामद

तीन से चार युवकों के गुट में यह लड़के इधर उधर खड़े रहते थे. जिनका किसी वारदात को अंजाम देने का इरादा था. इस संबंध में कल पुलिस को जानकारी भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की थी. आज मोहल्ले वालों ने जब इन लड़कों से पूछताछ करने की कोशिश की तो वहां से खिसक गए. उसके बाद जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें लाठी-डंडे और सरिया मिले.

इस गाड़ी के साथ एक काले रंग की स्कार्पियो भी कल से लगातार घूम रही थी. उसमें भी संदिग्ध लड़के नजर आ रहे थे. उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिनों से इनकी दुकान की मार्केट इन पर दुकान खाली करने का लगातार दबाव बना रही है. हमें पूरी आशंका है कि है युवक हमारे साथ विवाद करने के लिए ही बुलाए गए थे.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: थानाध्यक्ष कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि शाम को इस अज्ञात गाड़ी के संबंध में फोन पर स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई थी, जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने इस गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें लाठी-डंडों के साथ लोहे की रॉड मिली है. जिसके बाद गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है. इस गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं है. इस गाड़ी पर पुलिस का निशान भी बना हुआ है. इस बात की अब जांच की जा रही है कि आखिर यह गाड़ी किसकी है और यहां पर क्यों खड़ी की गई थी.

Last Updated : Jun 30, 2022, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.