रुड़की: कोरोना के कहर को देखते हुए प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए एक नया खाका तैयार किया है. प्रशासन ने जिन दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी, उन दुकानों पर प्रशासन ने सफेद गोले बनाए हैं. यह गोले एक से अधिक मीटर की दूरी पर बनाए गए हैं. दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि एक बार में एक ही ग्राहक आए और बाकी ग्राहक गोले के बीच खड़े रहे.
वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने रुड़की नगर के सभी ऐसे व्यापारियों की लिस्ट बनवा ली है, जहां भारी भीड़ नजर आई और रोज ऐसी भीड़ होने की आशंका है. बता दें कि बुधवार सुबह 7 बजे बाजार खुले तो दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. लोग जमकर सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस का नया अंदाज, टिक-टॉक के जरिए कर रही जागरुक
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के कहर को देखते हुए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी. वहीं, आवश्यक सेवाएं की दुकानों पर जमा हो रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ये एहतियाती कदम उठाए हैं.