हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि महाकुंभ 2021 अपने तय मुहूर्त पर होगा. नरेंद्र गिरि ने कोरोना के कारण चिंता जताई और कहा कि उस समय की परिस्थितियों को देखकर फैसला लिया जाएगा.
गिरि ने विभिन्न अखाड़ों में जाकर संतों से मुलाकात की और भीमगोड़ा से लेकर डामकोठी तक गंगा को स्केप चैनल घोषित करने के तत्कालीन सरकार के निर्णय को बदलवाने पर विचार-विमर्श किया. इसके साथ ही महंत नरेंद्र गिरि ने संतों से हरिद्वार में होने वाले आगामी कुंभ मेले को लेकर भी चर्चा की.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने कहा कि तत्कालीन सरकार द्वारा गंगा को स्केप चैनल घोषित के फैसले पर त्रिवेंद्र सरकार विचार कर रही है. त्रिवेंद्र रावत सरकार जल्द ही एक अध्यादेश पास कर स्केप चैनल से बदलकर इसको पूर्ण गंगा का दर्जा देने का काम करेगी. महंत नरेंद्र गिरि का यह भी कहना है कि अखाड़ा परिषद लंबे समय से हर की पैड़ी पर कुंभ के दौरान स्नान करता आ रहा है. इस बार भी अखाड़ों द्वारा वहीं स्नान किया जाएगा, लेकिन कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखकर फैसला लिया जाएगा.
वहीं, कुंभ मेले के कार्यों पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते कुंभ मेले के कार्य प्रभावित हुए हैं, मगर कुंभ मेले का आयोजन अपने समय 2021 में होगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बड़ी-बड़ी बीमारियां आईं, लेकिन कुंभ मेले का आयोजन परंपरा के अनुसार ही किया गया है. उन्होंने सरकार से कुंभ मेला 2021 में ही आयोजित किए जाने की मांग की है.
पढ़ें- डिजिटल गैप कम करेंगे, अंतिम पंक्ति तक नेट की सुविधा होगी : निशंक
इस दौरान बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्रीमहंत महेश्वर दास ने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के साथ उनकी कुंभ मेले के आयोजन को लेकर चर्चा हुई. इस चर्चा में कुंभ मेला साल 2021 में ही आयोजित किए जाने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार सभी जगहों पर व्यवस्था बना रही है.