हरिद्वार: 27 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. जिसको लेकर आज ऋषिकुल ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन के अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया. कार्यक्रम स्थल पर होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की तैयारी की समीक्षा की गई. साथ ही सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के होगा करेंगे वृक्षारोपण: इसी बीच जेपी नड्डा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात संतों और वार्ड के लोगों के साथ सुनेंगे. उसके बाद वह शांतिकुंज में होने वाली व्याख्यान माला में शामिल होकर एक होटल में भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस की कल महत्वपूर्ण बैठक, प्रभारी-विधायक होंगे शामिल
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम को लेकर दी जानकारी: भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ऋषिकुल परिसर में आकर वृक्षारोपण करेंगे. उसके बाद बूथ नंबर 154 के कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. फिर वह संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज जाएंगे और उसके बाद पीलीभीत हाउस हरिद्वार में उत्तराखंड बीजेपी की प्रदेश की कोर टीम के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी के दिल्ली दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा-आपदा से जूझ रहा प्रदेश, सीएम चुनावी बैठक में व्यस्त