ETV Bharat / state

मदन कौशिक के रक्षा सूत्र कार्यक्रम में मची भगदड़, कई महिलाएं चोटिल, बच्चे हुए बेहोश - रक्षा सूत्र कार्यक्रम हरिद्वार

हरिद्वार में रक्षाबंधन के मौके पर रक्षा सूत्र कार्यक्रम में गिफ्ट लेने के चक्कर में महिलाओं के बीच अफरा-तफरी मच गई. जिस कारण कई बच्चे अचानक बेहोश भी हो गए, साथ ही कई महिलाएं भी भगदड़ के कारण जमीन पर गिर गई. बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया गया.

मदन कौशिक के रक्षा सूत्र कार्यक्रम में भगदड़
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 3:25 PM IST

हरिद्वार: रक्षाबंधन से ठीक पहले शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक हरिद्वार क्षेत्र में रक्षा सूत्र कार्यक्रम आयोजित करते आए हैं. लेकिन इस बार ज्यादा महिलाओं के आने के कारण कार्यक्रम में भगदड़ मच गई, जिससे आयोजकों के पसीने छूट गये. बताया जा रहा है कि गिफ्ट लेने के चक्कर में वहां अफरा-तफरी मच गई थी.

मदन कौशिक के रक्षा सूत्र कार्यक्रम में भगदड़

दरअसल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को रक्षा सूत्र बांधने के लिए प्रेम नगर आश्रम में महिलाओं की भारी भीड़ आई हुई थी. कई महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी आए थे. कार्यक्रम में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए थे. लेकिन जब आयोजकों द्वारा महिलाओं को गिफ्ट बांटे जाने लगे तो व्यवस्थाएं अचानक चरमराने लगी. गिफ्ट लेने के चक्कर में वहां अफरा-तफरी मच गई. जिस कारण कई बच्चे अचानक बेहोश भी हो गए, साथ ही कई महिलाएं भी भगदड़ के कारण जमीन पर गिर गईं. इस दौरान आयोजकों के पसीने छूट गये.

पढे़ं- पहाड़ों पर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इसके बाद आनन-फानन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेम नगर आश्रम के गेट पर ताला लगा दिया गया. लेकिन ताला लगने के बाद हालात और भी ज्यादा बदतर हो गए, क्योंकि महिलाएं और बच्चे अंदर फंस गए थे. जिसके बाद महिलाएं और बच्चे भीड़ से बचने के लिए गेट पर चढ़कर ही बाहर निकलने लगे. हालात बेकाबू होता देख आश्रम प्रबंधक द्वारा गेट का ताला काटा गया, जिसके बाद भीड़ आश्रम से बाहर निकल पाई.

बता दें कि हर साल रक्षाबंधन के मौके पर रक्षा सूत्र कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं आती हैं, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जाते. जिससे भगदड़ जैसे हालत बनने का खतरा बना रहता है.

हरिद्वार: रक्षाबंधन से ठीक पहले शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक हरिद्वार क्षेत्र में रक्षा सूत्र कार्यक्रम आयोजित करते आए हैं. लेकिन इस बार ज्यादा महिलाओं के आने के कारण कार्यक्रम में भगदड़ मच गई, जिससे आयोजकों के पसीने छूट गये. बताया जा रहा है कि गिफ्ट लेने के चक्कर में वहां अफरा-तफरी मच गई थी.

मदन कौशिक के रक्षा सूत्र कार्यक्रम में भगदड़

दरअसल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को रक्षा सूत्र बांधने के लिए प्रेम नगर आश्रम में महिलाओं की भारी भीड़ आई हुई थी. कई महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी आए थे. कार्यक्रम में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए थे. लेकिन जब आयोजकों द्वारा महिलाओं को गिफ्ट बांटे जाने लगे तो व्यवस्थाएं अचानक चरमराने लगी. गिफ्ट लेने के चक्कर में वहां अफरा-तफरी मच गई. जिस कारण कई बच्चे अचानक बेहोश भी हो गए, साथ ही कई महिलाएं भी भगदड़ के कारण जमीन पर गिर गईं. इस दौरान आयोजकों के पसीने छूट गये.

पढे़ं- पहाड़ों पर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इसके बाद आनन-फानन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेम नगर आश्रम के गेट पर ताला लगा दिया गया. लेकिन ताला लगने के बाद हालात और भी ज्यादा बदतर हो गए, क्योंकि महिलाएं और बच्चे अंदर फंस गए थे. जिसके बाद महिलाएं और बच्चे भीड़ से बचने के लिए गेट पर चढ़कर ही बाहर निकलने लगे. हालात बेकाबू होता देख आश्रम प्रबंधक द्वारा गेट का ताला काटा गया, जिसके बाद भीड़ आश्रम से बाहर निकल पाई.

बता दें कि हर साल रक्षाबंधन के मौके पर रक्षा सूत्र कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं आती हैं, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जाते. जिससे भगदड़ जैसे हालत बनने का खतरा बना रहता है.

Intro:इस खबर के वीडियो और फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे गए हैं


कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक के रक्षा सूत्र कार्यक्रम में महिलाओं की भी ज्यादा आने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया हर साल मदन कौशिक रक्षाबंधन से पहले हरिद्वार क्षेत्र की तमाम महिलाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित करते हैं और उनसे रक्षा सूत्र बनवाते हैं मगर कल हुए इस कार्यक्रम में महिलाओं की ज्यादा आने के कारण कार्यक्रम में भगदड़ जैसे हालात बन गए गनीमत रही कि रक्षा सूत्र के कार्यक्रम में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ


Body:मदन कौशिक द्वारा हर साल रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और इसमें तमाम हरिद्वार की महिलाओं को बुलाकर उनसे रक्षा सूत्र बनवाया जाता है मगर कल हुए इस कार्यक्रम में हरिद्वार क्षेत्र की तमाम महिलाएं प्रेम नगर आश्रम पहुंची पर भीड़ इतनी हो गई कि आयोजकों को भीड़ कंट्रोल करने में पसीने छूट गए रक्षा सूत्र कार्यक्रम में गिफ्ट लेने की होड़ में अफरा-तफरी मच गई महिलाओं के साथ आए कई बच्चे भी भीड़ मैं घबरा कर बेहोश हो गए वहीं कई महिलाएं भी लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गई आनन-फानन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेम नगर आश्रम के गेट पर ताला लगा दिया गया मगर ताला लगने के बाद हालात और भी बदतर हो गए क्योंकि महिलाएं और बच्चे अंदर फस गए थे तब महिलाएं और बच्चे भीड़ से बचने के लिए गेट पर चढ़कर ही बाहर निकलने लगे हालात ओ बेकाबू देखते हुए आश्रम प्रबंधक द्वारा गेट का ताला काटा गया तब जाकर भीड़ आश्रम से बाहर आए

मंत्री को रक्षा सूत्र बांधने के लिए प्रेम नगर आश्रम में महिलाओं की भारी भीड़ आई थी कई महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी आए थे कार्यक्रम में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए थे मगर जब आयोजकों को द्वारा महिलाओं को गिफ्ट बांटे जाने लगे तब सारी व्यवस्था चरमरा गई गिफ्ट लेने के चक्कर में महिलाएं एक दूसरे को धक्का देने लगे जिसके कारण महिलाओं के साथ आए बच्चे भी भीड़ का शिकार हो गए और कई बच्चे तो अचानक बेहोश भी हो गए साथ ही कई महिलाएं भी भगदड़ के कारण जमीन पर गिर गई


Conclusion:हर साल होने वाले रक्षा सूत्र के कार्यक्रम में भारी संख्या में हरिद्वार के तमाम क्षेत्रों की महिलाएं आती है मगर भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जाते हैं गनीमत रही कि रक्षा सूत्र के कार्यक्रम में जो हालात बन गए थे उससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और वक्त रहते ही भीड़ को काबू कर लिया गया इस कार्यक्रम के आयोजकों को इससे सबक लेना चाहिए कि भविष्य में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाए
Last Updated : Aug 12, 2019, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.