ETV Bharat / state

श्रीपंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की निकली भव्य पेशवाई, बाबा रामदेव भी हुए शामिल - ramdev baba participates in peshwai

हरिद्वार कुंभ में श्रीपंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की पेशवाई निकाली गई है. पेशवाई में आस्था, सौहार्द और उत्तराखंड की संस्कृति के रंग देखने को मिला. पेशवाई देखने के लिए जगह-जगह लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, इस पेशवाई में बाबा रामदेव भी शामिल हुए.

श्रीपंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की भव्य रूप से निकली पेशवाई
श्रीपंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की भव्य रूप से निकली पेशवाई
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 6:03 PM IST

हरिद्वार: रविवार को श्रीपंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की भव्य व दिव्य पेशवाई से निकाली गई. उत्तरी हरिद्वार से शुरू हुई श्रीपंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा पेशवाई में आस्था, सौहार्द और उत्तराखंड की संस्कृति के रंग देखने को मिला. पेशवाई देखने के लिए जगह-जगह लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

श्रीपंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की भव्य रूप से निकली पेशवाई

श्रीपंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की पेशवाई सुबह 10 बजे भूपतवाला दूधाधारी से शुरू हुई. पेशवाई सूखी नदी, खड़खड़ी, भीमगोड़ा हरकी पैड़ी, अपर रोड, रेलवे रोड, शिव मूर्ति, तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक, महात्मा गांधी मार्ग, बंगाली मोड़, पहाड़ी बाजार, महानंद मिशन कनखल चौक, दक्षेश्वर महादेव मंदिर रोड, होली मोहल्ला चौक होते हुए दक्षेश्वर महादेव मंदिर के समीप अखाड़े की छावनी में समाप्त हुई.

ये भी पढ़ें: कुंभ: एक लाख नागा संन्यासियों को दीक्षा देगा निरंजनी अखाड़ा

पेशवाई में पहुंचे योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि पेशवाई में हजारों लोग और सैकड़ों संत शामिल हुए हैं. जिन पर तीन हेलीकॉप्टर द्वारा फूलों की वर्षा की गई. उन्होंने कहा कि उनका मूल अखाड़ा योग परंपरा से जुड़ा बड़ा उदासीन अखाड़ा ही है. पेशवाई में बाबा रामदेव ने माना कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन होना जरूरी है, लेकिन पेशवाई में लोगों का उत्साह देखते ही बनता है, जिसमें थोड़ा बहुत कोरोना की गाइडलाइन टूटती दिखाई दे रही है. उन्हें लगता है कि लोग योग करके मजबूत हो गए हैं, जो पेशवाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेशवाई में कुंभ का अद्भुत दृश्य दिखाई दे रहा है.

वहीं, बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्रीमहंत महेश्वर दास ने बताया कि पेशवाई में सबसे आगे डॉक्टरों की टीम चल रही है, जो पेशवाई के आगे सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही है. साथ ही अखाड़े द्वारा दस हजार मास्क पेशवाई के दौरान वितरण किया जाएगा. लोग कोरोना से सावधानी बरतें और तीर्थ का आनंद लें. उन्होंने कहा कि पेशवाई में केदार बदरी के साथ-साथ भारत माता की भी झांकी निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना से जल्द से जल्द देश मुक्त हो और आगे अग्रसर हो, इसके लिए राष्ट्र को नमन करते हुए 108 फुट लंबा तिरंगा झंडा भी पेशवाई में निकाला जा रहा है.

हरिद्वार: रविवार को श्रीपंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की भव्य व दिव्य पेशवाई से निकाली गई. उत्तरी हरिद्वार से शुरू हुई श्रीपंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा पेशवाई में आस्था, सौहार्द और उत्तराखंड की संस्कृति के रंग देखने को मिला. पेशवाई देखने के लिए जगह-जगह लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

श्रीपंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की भव्य रूप से निकली पेशवाई

श्रीपंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की पेशवाई सुबह 10 बजे भूपतवाला दूधाधारी से शुरू हुई. पेशवाई सूखी नदी, खड़खड़ी, भीमगोड़ा हरकी पैड़ी, अपर रोड, रेलवे रोड, शिव मूर्ति, तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक, महात्मा गांधी मार्ग, बंगाली मोड़, पहाड़ी बाजार, महानंद मिशन कनखल चौक, दक्षेश्वर महादेव मंदिर रोड, होली मोहल्ला चौक होते हुए दक्षेश्वर महादेव मंदिर के समीप अखाड़े की छावनी में समाप्त हुई.

ये भी पढ़ें: कुंभ: एक लाख नागा संन्यासियों को दीक्षा देगा निरंजनी अखाड़ा

पेशवाई में पहुंचे योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि पेशवाई में हजारों लोग और सैकड़ों संत शामिल हुए हैं. जिन पर तीन हेलीकॉप्टर द्वारा फूलों की वर्षा की गई. उन्होंने कहा कि उनका मूल अखाड़ा योग परंपरा से जुड़ा बड़ा उदासीन अखाड़ा ही है. पेशवाई में बाबा रामदेव ने माना कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन होना जरूरी है, लेकिन पेशवाई में लोगों का उत्साह देखते ही बनता है, जिसमें थोड़ा बहुत कोरोना की गाइडलाइन टूटती दिखाई दे रही है. उन्हें लगता है कि लोग योग करके मजबूत हो गए हैं, जो पेशवाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेशवाई में कुंभ का अद्भुत दृश्य दिखाई दे रहा है.

वहीं, बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्रीमहंत महेश्वर दास ने बताया कि पेशवाई में सबसे आगे डॉक्टरों की टीम चल रही है, जो पेशवाई के आगे सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही है. साथ ही अखाड़े द्वारा दस हजार मास्क पेशवाई के दौरान वितरण किया जाएगा. लोग कोरोना से सावधानी बरतें और तीर्थ का आनंद लें. उन्होंने कहा कि पेशवाई में केदार बदरी के साथ-साथ भारत माता की भी झांकी निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना से जल्द से जल्द देश मुक्त हो और आगे अग्रसर हो, इसके लिए राष्ट्र को नमन करते हुए 108 फुट लंबा तिरंगा झंडा भी पेशवाई में निकाला जा रहा है.

Last Updated : Apr 4, 2021, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.