हरिद्वार: देशभर में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर से लोगों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने सभी देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक तेल के दिये, घी के दिए, टॉर्च, और फ्लैश लाइट जलाने का आह्वान किया. ज्योतिषाचार्यों की दृष्टि से ये से एक ख़ास संयोग है.
ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रा का कहना है कि इस अभियान का ऐलान, तारीख और समय में 9 अंक का जो योग बन रहा है, वह बहुत खास है. इस अंक को ज्योतिषीय आकलन के अनुसार मंगल का अंक माना जाता है. जो शुभ और बल प्रदान करने वाला होता है. उधर, पीएम मोदी के इस आह्वान का लोगों ने भी स्वागत किया और अभी से लोग दीप जलाने की तैयारी में जुट गए हैं. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि आकलन के अनुसार तारीख, समय और अवधि इस तरह से रखी है कि उन सभी का अंक 9 ही बन रहा है और ज्योतिष में 9 अंक को बहुत शुभ और खास माना जाता है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउनः श्रमिकों का नहीं काटा जाएगा वेतन, होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ देगा एक महीने की सैलरी
उन्होंने बताया कि 9 अंक सभी तरह के कष्टों, वेदनाओं, बीमारियों, दर्द सहित सभी तरह के दु:खों को दूर कर मनुष्य में उत्साह, उमंग, सकारात्मकता और बल प्रदान करने वाला माना जाता है. नौ-नौ अंक के ज्योतिष योग में दीप जलाने से देश भर के लोगों में एक नया उत्साह एक नया संचार होगा. साथ ही इससे पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, आर्मी और डॉक्टरों को एक नई ऊर्जा मिलेगी. इससे सभी तरह के कष्टों पर विजय प्राप्त होगी. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 9 का अंक मंगल का अंक है और दीप जलाने से लक्ष्मी और वैभव की प्राप्ति होगी.