हरिद्वार: कोरोना महामारी देशभर में फैलती जा रही है. रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में इस महामारी से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हरिद्वार में स्पर्श नाम की एक कंपनी ने अपने नए तीन उत्पाद बाजार में उतारे हैं. कंपनी का कहना है कि ये तीनों उत्पाद कोरोना की जंग में काफी कारगर साबित हो सकते हैं.
दरअसल, कंपनी का पहला प्रोडक्ट फीवर डिटेक्शन कैमरा है, जो कि व्यक्ति के सही टेंप्रेचर को बताता है. ये व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पता लगाने में कारगर साबित हो सकता है. इन कैमरों का उपयोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर किया जा सकता है, जिससे किसी भी यात्री का बार-बार टेंप्रेचर चेक नहीं करना पड़ेगा. साथ ही इस कैमरे की मदद से सभी आने-जाने यात्रियों की एक्यूरेट रीडिंग के साथ फोटो भी फीड होगी. ये फोटो कैमरे की हार्डडिस्क में खुद फीड होती रहेगी.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र ने लॉकडाउन को बताया सफल, कहा- पहाड़ी इलाकों में नहीं पहुंचा कोरोना
इसके अलावा कंपनी का दूसरा उत्पाद स्टैंडअलोन आईओट्टी थर्मामीटर है, जिससे आने वाले सभी व्यक्तियों का तापमान चेक किया जा सकता है. साथ ही किसी व्यक्ति का तापमान अधिक पाया जाता है तो सीधा ये इंफॉर्मेशन मोबाइल के माध्यम से उपयोग में लाए गए नंबर तक पहुंच जाता है. ये सारी प्रक्रिया बहुत ही कम समय में होती है.
ये भी पढ़ें: कोरोना LIVE : 24 घंटे में रिकॉर्ड 40 मौतें, 1035 नए रोगी
वहीं, कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट सैनेटाइजिंग टनल है, जिसके जरिए आने-जाने वाले व्यक्ति को लगभग 99.9% सैनेटाइज किया जा सकता है. इस टनल से गुजरने के बाद व्यक्ति में सक्रमण की संख्या बिल्कुल शून्य हो जाती है.