ऋषिकेश: बरसात के मौसम में लगातार सांपों का आबादी क्षेत्रों में आने का सिलसिला जारी है. आए दिन कई प्रजाति के सांप लोगों के घरों में घुस रहे हैं. ताजा मामला गंगा नगर का है जहां एक घर के बाथरूम में जहरीला सांप घुस गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू किया.
पढ़ें- ऋषिकेश के स्कूल में घुसा जहरीला घोड़ा पछाड़ सांप
आबादी वाले क्षेत्रों में सांपों के आने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. दरअसल, ऋषिकेश के गंगा नगर स्थित एक घर के बाथरूम में एक जहरीला सांप घुस गया. सांप देख घर वालों के होश उड़ गए. जिसके बाद लोगों ने दरवाजा बंद कर वन विभाग को इसकी जानकारी दी. वन विभाग की टीम ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.
ऋषिकेश वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस मौसम में लगातार सांपों के आबादी क्षेत्र में घुसने की सूचना मिल रही है. यही कारण है कि इसको लेकर एक अलग से टीम बनाई गई है, ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो.