हरिद्वारः गंगा घाट पर रेहड़ी-पटरी और फूल-प्रसाद जैसे लघु व्यापारियों ने प्रशासन से रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में हटाए गए व्यापार को फिर स्थापित करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने हरिद्वार में प्रस्तावित 15 वेंडिंग जोन बनाने की मांग भी की है.
हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि रोड़ी बेलवाला व गंगा के घाटों पर फूल, माला, चूड़ी, प्रसाद का व्यापार करने वाले 735 विक्रेताओं (स्ट्रीट वेंडर्स) का साल 2018 में नगर निगम ने पंजीकरण किया था. लेकिन इतना वक्त बीत जाने के बाद भी रेहड़ी पटरी व्यापारियों को रोड़ी बेलवाला में पुर्नस्थापना नहीं मिल पाई थी.
उन्होंने कहा कि आज लघु व्यापारियों के परिवारों के सामने आर्थिक संकट गहरा रहा है. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना के तहत लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किया जाना जरूरी है.
पढ़ें: सेना भर्ती अभ्यर्थियों को थमाई फर्जी कोविड रिपोर्ट, लैब टेक्नीशियन पर मुकदमा दर्ज
वहीं, रोड़ी बेलवाला इकाई अध्यक्ष मंजुल सिंह तोमर ने कहा कि कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा समस्त मेला क्षेत्र का विकास कार्य किया जा रहा है. लेकिन गंगा के घाटों व रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों से वंचित किया जाना उचित नहीं है. पहले लॉकडाउन और फिर कांवड़ यात्रा स्थगित होने के चलते उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
पढ़ें: रुद्रपुर: दो पक्षों में हुए विवाद में चौकी पर पथराव, पुलिस ने किया बल प्रयोग
उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक समस्त घाटों व रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के लघु व्यापारी सामूहिक रूप से जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों का घेराव करेंगे. अगर फिर भी उनकी मांगे नहीं मानी गई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा.