ETV Bharat / state

बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड तक बजता है इन पोशाकों का डंका, चौपट हुआ कारोबार

रुड़की में कोरोना काल में अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले लघु उद्योग दीर्घ संकट में फंस गए हैं. कोरोनाकाल में मजदूरों की घर वापसी से इकाइयों में काम बंद हैं तो कई बंदी की कगार पर हैं.

roorkee
कोरोनाकाल में चौपट हुआ कारोबार
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 4:14 PM IST

रुड़की: कोरोनाकाल में छोटा हो या बड़ा व्यवसाय हर किसी पर कोरोना की मार पड़ी है. कोरोनाकाल में खासकर लघु उद्योग को खासा नुकसान हुआ है. जिसका असर रुड़की के ऐसे कारोबार पर पड़ा है, जिसका डंका देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बजता है. जो अब बंदी की कगार पर आ खड़ा हुआ है.

roorkee
योद्धा के लिए बनाया गया मुकुट.

बता दें कि टीवी सीरियल, बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों की पोशाक रुड़की के कई कारखानों में बड़े पैमाने पर तैयार किए जाते हैं. इसका निर्यात विदेशों तक किया जाता है. दरअसल, रुड़की का यह कारोबार इतना प्रसिद्ध हासिल कर चुका है कि इस कारोबार के करने वालों को हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक से डिमांड आती है. हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में युद्ध के मैदान में पहने जाने वाली पोशाक रुड़की में बड़े ही आधुनिक रूप से तैयार की जाती हैं.

कोरोनाकाल में चौपट हुआ व्यवसाय.

पढ़ें-यौन शोषण मामला: 2 सितंबर को राज्य महिला आयोग के सामने पेश होंगे विधायक और पीड़िता

जिसे बेहतरीन कारीगर बड़े ही आधुनिक तरीके से तैयार करते हैं. वहीं लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक कोरोनाकाल में इस उद्योग पर खासा असर पड़ा है. क्योंकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पोशाकों को बनाने वाले कारीगर अपने घर चले गए. वहीं, पिछले 4 माह से यह उद्योग अब मंदी की कगार पर आ गया है. इन उद्योगों को चलाने वाले व्यापारियों का कहना है कि इस समय हालात उद्योग के लिए काफी बदतर बन गए हैं और उनके उद्योग मंदी की कगार पर आ गए हैं.

roorkee
दुनियाभर में प्रसिद्ध है कारीगरी.

पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी

वहीं, कोरोनाकाल में इन कारखानों में रखे माल की मांग भी नहीं आ रही है. यही नहीं जो माल तैयार किया गया था वह भी कारखानों में डंप पड़ा हुआ है. बढ़ती आर्थिक मंदी के चलते अब इन उद्योगों पर कभी भी ताला लटक सकता है.

रुड़की: कोरोनाकाल में छोटा हो या बड़ा व्यवसाय हर किसी पर कोरोना की मार पड़ी है. कोरोनाकाल में खासकर लघु उद्योग को खासा नुकसान हुआ है. जिसका असर रुड़की के ऐसे कारोबार पर पड़ा है, जिसका डंका देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बजता है. जो अब बंदी की कगार पर आ खड़ा हुआ है.

roorkee
योद्धा के लिए बनाया गया मुकुट.

बता दें कि टीवी सीरियल, बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों की पोशाक रुड़की के कई कारखानों में बड़े पैमाने पर तैयार किए जाते हैं. इसका निर्यात विदेशों तक किया जाता है. दरअसल, रुड़की का यह कारोबार इतना प्रसिद्ध हासिल कर चुका है कि इस कारोबार के करने वालों को हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक से डिमांड आती है. हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में युद्ध के मैदान में पहने जाने वाली पोशाक रुड़की में बड़े ही आधुनिक रूप से तैयार की जाती हैं.

कोरोनाकाल में चौपट हुआ व्यवसाय.

पढ़ें-यौन शोषण मामला: 2 सितंबर को राज्य महिला आयोग के सामने पेश होंगे विधायक और पीड़िता

जिसे बेहतरीन कारीगर बड़े ही आधुनिक तरीके से तैयार करते हैं. वहीं लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक कोरोनाकाल में इस उद्योग पर खासा असर पड़ा है. क्योंकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पोशाकों को बनाने वाले कारीगर अपने घर चले गए. वहीं, पिछले 4 माह से यह उद्योग अब मंदी की कगार पर आ गया है. इन उद्योगों को चलाने वाले व्यापारियों का कहना है कि इस समय हालात उद्योग के लिए काफी बदतर बन गए हैं और उनके उद्योग मंदी की कगार पर आ गए हैं.

roorkee
दुनियाभर में प्रसिद्ध है कारीगरी.

पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी

वहीं, कोरोनाकाल में इन कारखानों में रखे माल की मांग भी नहीं आ रही है. यही नहीं जो माल तैयार किया गया था वह भी कारखानों में डंप पड़ा हुआ है. बढ़ती आर्थिक मंदी के चलते अब इन उद्योगों पर कभी भी ताला लटक सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.