हरिद्वार: उत्तराखंड सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हरिद्वार मिश्रपुर गांव में छोटी नहर टूटने से पूरे गांव और खेतों में पानी भर गया है. इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. वहीं, किसानों के खेतों में पानी भरने के कारण उनकी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
दरअसल, सिंचाई विभाग द्वारा देर रात ज्यादा पानी छोड़े जाने से छोटी नहर में जगह-जगह दरारें आने से नहर का बंधा टूट गया. जिससे पूरे गांव में पानी भर गया.
वहीं, इस घटना के बाद से ही गांव के लोगों में काफी रोष बना हुआ है. उनका कहना है कि सिंचाई विभाग की गलती के कारण वह परेशान हो रहे हैं लेकिन, विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई की जाए.