ETV Bharat / state

Patwari Paper Leak: SIT ने आठवें आरोपी को किया गिरफ्तार, 31 नकलचियों की कुंडली पर पुलिस की नजर - Patwari paper leak case

पटवारी पेपर लीक मामले (patwari paper leak case) में एक और गिरफ्तारी हुई है. एसआईटी ने इस मामले में छुटमलपुर बस अड्डे से सोनू नाम के शख्स को गिरफ्तार (Sonu arrested from Chutmalpur bus stand) किया है. सोनू पटवारी पेपर लीक में शामिल था. इसके साथ ही 31 नकलची अभ्यर्थियों की जानकारी भी एसआईटी के हाथ लगी है.

Patwari paper leak case
SIT ने आठवें आरोपी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 7:12 PM IST

SIT ने आठवें आरोपी को किया गिरफ्तार

हरिद्वार: लेखपाल पटवारी पेपर लीक मामले (patwari paper leak case) के बाद एसटीएफ से विशेष एसआईटी को जांच ट्रांसफर करने के बाद बड़ी सफलता एसआईटी के हाथ लगी है. एसआईटी हरिद्वार ने आज लेखपाल पटवारी पेपक लीक मामले के 8वें आरोपी को गिरफ्तार (Patwari paper leak case 8th accused arrested) किया है. एसटीएफ की गिरफ्त में आये आरोपी का नाम सोनू कुमार उर्फ खडकू है. सोनू पाडली खुशालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर का रहने वाला है. जिसे उत्तर प्रदेश के छुटमलपुर बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में सोनू ने बताया कि वह संजीव दुबे का मौसेरा भाई है. जिसके कहने पर उसने रिजॉर्ट में रुके अभ्यर्थियों की निगरानी की थी. इस काम के उसे 10 हजार रुपए भी दिए थे. एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया हमारे हाथ पेपर लीक मामले में कई सुराग हाथ लगे हैं. जिसमें 31अभ्यर्थियों का नाम और पता हमें मिला है, इन सभी को जल्द ही चिन्हित किया जाएगा. इस मामले में जिनके तार जुड़े होंगे उन तक भी जल्द ही पहुंचा जाएगा. एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया आज एसआईटी की एक टीम लोक सेवा आयोग में भी पूछताछ करने के लिए गई. जिससे आयोग और उससे बाहर के लोगों से भी जानकारी हासिल की जा सके.

पढ़ें- Patwari Paper Leak: SIT को जांच ट्रांसफर पर PHQ की सफाई, UKSSSC पर्दाफाश करने वाले IPS अजय सिंह को सौंपी जांच

गौर हो कि, पटवारी भर्ती की परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड (UKPSC) ने 8 जनवरी 2023 को करवाई थी. एसटीएफ को इस परीक्षा के पेपर लीक से जुड़ी जानकारी मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई. इस संबंध में STF ने लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. संजीव चतुर्वेदी के पास से प्रश्न पत्र लीक करने के बाद मिले 22 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गये हैं.

पढ़ें- Uttarakhand Patwari Exam: पटवारी पेपर लीक मामले में 7 गिरफ्तार, अब 12 फरवरी को दोबारा होगी परीक्षा

ये हैं पहले गिरफ्तार सात आरोपी

  1. संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन अनुभाग 3, राज्य लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड, हरिद्वार.
  2. रितु पत्नी संजीव चतुर्वेदी.
  3. राजपाल पुत्र स्व. फूल सिंह निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी, सहारनपुर (यूपी) हाल निवासी ग्राम सुकरासा अम्बूवाला, थाना पथरी, हरिद्वार.
  4. संजीव कुमार पुत्र स्व. मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर (यूपी) हाल निवासी फ्लैट नं. जी 407 जर्स कंट्री ज्वालापुर,ज्वालापुर, हरिद्वार.
  5. रामकुमार पुत्र सुग्गन सिंह निवासी ग्राम सेठपुर, लक्सर, हरिद्वार.
  6. मनीष कुमार निवासी गंगनहर, कोतवाली रुड़की.प्रमोद निवासी लक्सर, हरिद्वार.प्रमोद निवासी लक्सर, हरिद्वार.
  7. प्रमोद निवासी लक्सर, हरिद्वार.

SIT ने आठवें आरोपी को किया गिरफ्तार

हरिद्वार: लेखपाल पटवारी पेपर लीक मामले (patwari paper leak case) के बाद एसटीएफ से विशेष एसआईटी को जांच ट्रांसफर करने के बाद बड़ी सफलता एसआईटी के हाथ लगी है. एसआईटी हरिद्वार ने आज लेखपाल पटवारी पेपक लीक मामले के 8वें आरोपी को गिरफ्तार (Patwari paper leak case 8th accused arrested) किया है. एसटीएफ की गिरफ्त में आये आरोपी का नाम सोनू कुमार उर्फ खडकू है. सोनू पाडली खुशालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर का रहने वाला है. जिसे उत्तर प्रदेश के छुटमलपुर बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में सोनू ने बताया कि वह संजीव दुबे का मौसेरा भाई है. जिसके कहने पर उसने रिजॉर्ट में रुके अभ्यर्थियों की निगरानी की थी. इस काम के उसे 10 हजार रुपए भी दिए थे. एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया हमारे हाथ पेपर लीक मामले में कई सुराग हाथ लगे हैं. जिसमें 31अभ्यर्थियों का नाम और पता हमें मिला है, इन सभी को जल्द ही चिन्हित किया जाएगा. इस मामले में जिनके तार जुड़े होंगे उन तक भी जल्द ही पहुंचा जाएगा. एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया आज एसआईटी की एक टीम लोक सेवा आयोग में भी पूछताछ करने के लिए गई. जिससे आयोग और उससे बाहर के लोगों से भी जानकारी हासिल की जा सके.

पढ़ें- Patwari Paper Leak: SIT को जांच ट्रांसफर पर PHQ की सफाई, UKSSSC पर्दाफाश करने वाले IPS अजय सिंह को सौंपी जांच

गौर हो कि, पटवारी भर्ती की परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड (UKPSC) ने 8 जनवरी 2023 को करवाई थी. एसटीएफ को इस परीक्षा के पेपर लीक से जुड़ी जानकारी मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई. इस संबंध में STF ने लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. संजीव चतुर्वेदी के पास से प्रश्न पत्र लीक करने के बाद मिले 22 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गये हैं.

पढ़ें- Uttarakhand Patwari Exam: पटवारी पेपर लीक मामले में 7 गिरफ्तार, अब 12 फरवरी को दोबारा होगी परीक्षा

ये हैं पहले गिरफ्तार सात आरोपी

  1. संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन अनुभाग 3, राज्य लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड, हरिद्वार.
  2. रितु पत्नी संजीव चतुर्वेदी.
  3. राजपाल पुत्र स्व. फूल सिंह निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी, सहारनपुर (यूपी) हाल निवासी ग्राम सुकरासा अम्बूवाला, थाना पथरी, हरिद्वार.
  4. संजीव कुमार पुत्र स्व. मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर (यूपी) हाल निवासी फ्लैट नं. जी 407 जर्स कंट्री ज्वालापुर,ज्वालापुर, हरिद्वार.
  5. रामकुमार पुत्र सुग्गन सिंह निवासी ग्राम सेठपुर, लक्सर, हरिद्वार.
  6. मनीष कुमार निवासी गंगनहर, कोतवाली रुड़की.प्रमोद निवासी लक्सर, हरिद्वार.प्रमोद निवासी लक्सर, हरिद्वार.
  7. प्रमोद निवासी लक्सर, हरिद्वार.
Last Updated : Jan 16, 2023, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.