हरिद्वार: प्रदेश में बारिश का सीजन शुरू हो चुका है. हरिद्वार में बीती रात भूपतवाला स्थित रानी गली में लोगों को एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया, जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. लोगों ने अजगर दिखने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई.
दरअसल, हरिद्वार के शहरी इलाकों में इन दिनों सांप और अजगर लगातार दिखाई दे रहे हैं. जिससे लोग खौफजदा हैं. बीती देर रात भूपतवाला स्थित रानी गली में लोगों ने एक विशालकाय अजगर देखा गया.
ये भी पढ़ें: पात्र लोगों तक पहुंचे पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ: सीएम त्रिवेंद्र
लोगों ने अजगर दिखने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.