हरिद्वार: सिडकुल के कर्मचारी कोरोना गाइलाइन को धता बताते हुए बेधड़क, बिना किसी रोक टोक के भीड़-भाड़ करते हुए छुट्टी के समय एक साथ बाहर निकलते हैं. वहीं, इनमें से कई लोग ऐसे होते हैं जो बिना मास्क के होते हैं. ऐसा करने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. वहीं, अब इस तरह के मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है. हरिद्वार में नगर कोतवाली द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर सड़कों पर घूम रहे लोगों का पुलिस ने चालान किया. हरकी पौड़ी क्षेत्र में अस्थि-विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं द्वारा कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर उनके भी चालान काटे गए. साथ ही संक्रमण से बचाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश देने के साथ मास्क भी बांटे.
नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने बताया नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है. लोगों को जागरूक करने के साथ मास्क भी बांटे जा रहे हैं.
कोरोना को लेकर गंभीर नहीं सिडकुल
कोरोना संक्रमण के दिन-प्रतिदिन बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. शासन एवं प्रशासन की पुरजोर कोशिश के बावजूद कुछ लोग इसकी गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं. ऐसे ही कुछ लोग सिडकुल की कंपनियों में आते-जाते नजर आ जाएंगे. क्योंकि जिस समय सिडकुल की कंपनियों में कर्मचारी काम करने के लिए जाते हैं या छुट्टी होने पर कंपनी से बाहर आते हैं, तो भीड़ के रूप में कंपनी से बाहर निकलते हैं. जिनमें से ज्यादातर के पास में ना तो मास्क होता हैं और ना ही कोरोना संक्रमण से बचाव का कोई साधन.
इस स्थिति को देखते हुए भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने शासन, प्रशासन, कंपनी प्रबंधन व स्थानीय जनता से अपील की है कि इस महामारी की गंभीरता को समझे और जो गाइडलाइन है उसका गंभीरता से पालन करें. विकास तिवारी ने सिडकुल एसोसिएशन से भी अपील की हैं कि वो इस विषय को गम्भीरता से देखें.
बढ़ रहा खतरा, समझें जिम्मेदारी
वहीं अलौकिक व्यापार मंडल रावली महदूद के अध्यक्ष कोमल सिंह ने भी शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया व रोशनाबाद स्थित सिडकुल में जितनी भी कंपनियां हैं उन सभी की टाइमिंग चेंज होनी चाहिए. अलग-अलग शिफ्ट में कम संख्या में कर्मचारीयों को कंपनी के अंदर बुलाया जाना चाहिए. कंपनी में आने व जाने वाले लोग बिना मास्क के और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के सड़कों पर निकलते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है.