हरिद्वार: महाकुंभ मेला जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही कुंभ की तैयारियां पूरी करने के लिए मेला प्रशासन के साथ सभी अखाड़े भी शामिल हो रहे हैं. भूमि पूजन के बाद सभी अखाड़ों में कुंभ मेले की शुरुआत हो जाती है. इसी कड़ी में श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़े द्वारा भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन में अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह सहित अखाड़े के तमाम साधु-संतों ने भाग लिया. भूमि पूजन के साथ ही आह्वान अखाड़े ने विधिवत रूप से कुंभ मेले की शुरुआत कर दी है.
पढ़ें- कोरोना का डर: हरदा ने अगले 10 दिन तक कम कीं सार्वजनिक गतिविधियां
श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री सत्यगिरी महाराज का कहना है कि भूमि पूजन सनातन परंपरा को मानने वाले लोगों की परंपरा है. चाहे घर निर्माण हो, कुंभ कार्य हों या अखाड़ों में निर्माण कराने का कार्य हों, हर कार्य में भूमि पूजन जरूर किया जाता है. इसमें सभी देवताओं का आह्वान होता है. सत्यगिरी महाराज का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार की गाइडलाइन और अखाड़ा परिषद के निर्देशों का पालन किया जाएगा.
श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़े के भूमि पूजन में पहुंचे अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह का कहना है कि साधु-संतों के सहयोग से ही कुंभ सफल होगा. इसके लिए संत समाज ने पहल की है.