रुड़कीः महमूदपुर गांव में एक शादी समारोह के लिए मंगाई गई कोल्ड ड्रिंक जब एक्सपायरी डेट की निकली तो परिवार वालों का पारा चढ़ गया. उन्होंने दुकानदार से शिकायत की और आगे किसी को भी ये कोल्ड ड्रिंक बेचने को मना किया. लेकिन दुकानदार अपनी हरकत से बाज नहीं आया और अन्य लोगों को भी वही कोल्ड ड्रिंक बेची. जिसका परिवार वालों ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में रुड़की एएसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. मौके पर जाकर जांच की जाएगी.
बता दें कि रुड़की के महमूदपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान मंगाई गई कोल्ड ड्रिंक एक्सपायरी डेट की निकलने की वजह से टेस्ट बदला हुआ था. परिवार के लोगों ने जब कोल्ड ड्रिंक की डेट चेक की तो मालूम हुआ कि मंगवाई गई कोल्ड ड्रिंक की डेट निकल चुकी है. जिसपर परिवार के लोगों ने उस दुकानदार से शिकायत करते हुए कोल्ड ड्रिंक किसी को भी ना बेचने की सख्त हिदायत की. तभी दुकानदार को चेक करने के इरादे से कुछ लोग कोल्ड ड्रिंक लेने गए तो मालूम होने के बाद भी दुकानदार ने वही एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक उन्हें बेच दी. जिसपर लोगों में रोष है और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः BTech की छात्रा ने देहरादून में फांसी लगाई, भाई के संग रहकर करती थी पढ़ाई
वहीं, रुड़की एएसडीएम पूरन सिंह राणा को जब इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा मामले की जांच कराई जाएगी. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी.