ETV Bharat / state

भगवान राम को काल्पनिक बताने वाली पार्टी आज राम-राम जप रही- शिवराज चौहान - Shivraj Singh Chauhan did Kanya Pujan

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह जूना अखाड़े के आश्रम में स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने आश्रम में ही कन्या पूजन भी किया. इसके बाद शिवराज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो कांग्रेस सीडीएस बिपिन रावत को सड़का का गुंडा कहती थी, वो आज उनके नाम से वोट मांग रही है. शिवराज ने ये भी कहा कि श्रीराम को काल्पनिक कहने वाली कांग्रेस आज राम-राम जप रही है.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 3:24 PM IST

हरिद्वार: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जो कांग्रेस विपिन रावत को सड़क का गुंडा कहती थी, आज चुनाव में वही पार्टी उनके कटआउट लगाकर घूम रही है. कांग्रेस पार्टी भगवान श्रीराम को काल्पनिक कहती थी आज चुनाव में वही पार्टी राम-राम जप रही है. प्रियंका गांधी गंगा स्नान कर रही हैं. राहुल गांधी त्रिपुंड लगा कर घूम रहे हैं और कमलनाथ हनुमान चालीसा का पाठ रहे हैं.

चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चार धाम, चार काम अभियान पर सवाल उठाते हुए शिवराज चौहान ने पूछा कि आपकी छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब में सरकार है. कांग्रेस बताए कि वहां पर कितने परिवारों को ₹40 हजार दिए हैं, कितने लोगों को रोजगार दिया गया है. राहुल गांधी की चुनावी सभा को मनोरंजन सभा बताते हुए शिवराज चौहान ने कांग्रेस पार्टी को केकड़ा पार्टी बता डाला.

शिवराज का कांग्रेस पर वार

हरीश रावत पर हमला: शिवराज चौहान ने हरीश रावत पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हरीश रावत को लोग हरदा कहते हैं, हरदा ने तो हारने के सभी रिकॉर्ड बना रखे हैं. 5 बार लोकसभा चुनाव हारे और दो जगह से विधानसभा चुनाव हारे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के समर्थन में लहर बह रही है. इस बार बीजेपी नया रिकॉर्ड बना कर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी.

पढ़ें- खटीमा के व्यापारियों ने CM धामी को लड्डुओं से तोला, जीत का दिया भरोसा

उससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को हरिद्वार की ग्रामीण और ज्वालापुर विधानसभा सीटों में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार किया. वे रात्रि में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के आश्रम में रुके. आज सुबह उठते ही सबसे पहले आश्रम में स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने आश्रम में ही कन्या पूजन भी किया. इस दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद भी उनके साथ रहे. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने हरिद्वार के हरिहर आश्रम में पौधारोपण भी किया.

CM शिवराज सिंह चौहान ने किया कन्या पूजन.

बारात रोककर वोट की अपील: गुरुवार शाम को शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार में डोर-टू-डोर कैंपेन किया. इस दौरान ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में एक बारात निकल रही थी. सीएम चौहान ने भी अपना कैंपेन रोककर पहले दूल्हे को आशीर्वाद दिया और फिर दूल्हे एवं बारातियों से बीजेपी को वोट देने की अपील की.

हरिद्वार: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जो कांग्रेस विपिन रावत को सड़क का गुंडा कहती थी, आज चुनाव में वही पार्टी उनके कटआउट लगाकर घूम रही है. कांग्रेस पार्टी भगवान श्रीराम को काल्पनिक कहती थी आज चुनाव में वही पार्टी राम-राम जप रही है. प्रियंका गांधी गंगा स्नान कर रही हैं. राहुल गांधी त्रिपुंड लगा कर घूम रहे हैं और कमलनाथ हनुमान चालीसा का पाठ रहे हैं.

चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चार धाम, चार काम अभियान पर सवाल उठाते हुए शिवराज चौहान ने पूछा कि आपकी छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब में सरकार है. कांग्रेस बताए कि वहां पर कितने परिवारों को ₹40 हजार दिए हैं, कितने लोगों को रोजगार दिया गया है. राहुल गांधी की चुनावी सभा को मनोरंजन सभा बताते हुए शिवराज चौहान ने कांग्रेस पार्टी को केकड़ा पार्टी बता डाला.

शिवराज का कांग्रेस पर वार

हरीश रावत पर हमला: शिवराज चौहान ने हरीश रावत पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हरीश रावत को लोग हरदा कहते हैं, हरदा ने तो हारने के सभी रिकॉर्ड बना रखे हैं. 5 बार लोकसभा चुनाव हारे और दो जगह से विधानसभा चुनाव हारे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के समर्थन में लहर बह रही है. इस बार बीजेपी नया रिकॉर्ड बना कर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी.

पढ़ें- खटीमा के व्यापारियों ने CM धामी को लड्डुओं से तोला, जीत का दिया भरोसा

उससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को हरिद्वार की ग्रामीण और ज्वालापुर विधानसभा सीटों में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार किया. वे रात्रि में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के आश्रम में रुके. आज सुबह उठते ही सबसे पहले आश्रम में स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने आश्रम में ही कन्या पूजन भी किया. इस दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद भी उनके साथ रहे. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने हरिद्वार के हरिहर आश्रम में पौधारोपण भी किया.

CM शिवराज सिंह चौहान ने किया कन्या पूजन.

बारात रोककर वोट की अपील: गुरुवार शाम को शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार में डोर-टू-डोर कैंपेन किया. इस दौरान ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में एक बारात निकल रही थी. सीएम चौहान ने भी अपना कैंपेन रोककर पहले दूल्हे को आशीर्वाद दिया और फिर दूल्हे एवं बारातियों से बीजेपी को वोट देने की अपील की.

Last Updated : Feb 11, 2022, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.