हरिद्वार: जूना अखाड़ा के संत त्रिकालदर्शी शिवमपुरी महाराज ने आगामी महाकुंभ-2021 के लिए राज्य सरकार से केंद्र सरकार के बजट का श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. उनका कहना है कि कुंभ मेले के लिए केंद्र सरकार जो बजट जारी करती है, अधिकारी उस बजट की आपस में बंदर-बांट कर देते हैं. ऐसे में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए ताकि जनता को पता चल सके कि किस विभाग में किन कार्यों के लिए कितना पैसा दिया गया है. वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार बजट का श्वेत पत्र जारी नहीं करेगी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
त्रिकालदर्शी शिवमपुरी महाराज ने आरोप लगाया कि कुंभ मेला शुरू होने में मात्र आठ महीने बचे हैं. लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं दिखाई दे रहा है. कुंभ मेला नजदीक आते ही अधिकारी बजट की बंदर-बांट में जुट जाएंगे. इसलिए सितंबर माह तक राज्य सरकार कुंभ मेले के लिए मिले बजट पर श्वेत पत्र जारी करे ताकि आम जनमानस तक को भी पता चल पाए कि कितना पैसा किस कार्य में लगा है.
ये भी पढ़ें: देवस्थानम् बोर्ड एक्ट याचिका पर कोर्ट सख्त, सरकार को जवाब पेश करने के दिए आदेश
उन्होंने कहा कि महाकुंभ के कार्यों के लिए जारी पैसा हरिद्वार के विकास के लिए आता है. लेकिन अधिकारी उस बजट की बंदर-बांट कर आधे से भी कम बजट कार्यों पर लगाते हैं. इसलिए राज्य सरकार को श्वेत पत्र जारी करना होगा.