ETV Bharat / state

शेर सिंह गढ़िया ने की बीस सूत्रीय कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक - 20 point programs meeting

हरिद्वार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शेर सिंह गढ़िया जनपद में होने वाले कार्यों की गति से संतुष्ट नजर आए. वहीं, विभिन्न कार्यों को लेकर बैठक में कार्य योजना बनाई गई. उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए.

haridwar
बीस सूत्रीय कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 5:18 PM IST

हरिद्वार: बीस सूत्रीय कार्यक्रम और कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शेर सिंह गढ़िया रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जनपद में होने वाले बीस सूत्रीय कार्यों, टास्क फोर्स और फ्लैगशिप स्कीमों के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उपाध्यक्ष विभिन्न स्कीमों के तहत होने वाले कार्यों की गति से संतुष्ट नजर आए और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

बीस सूत्रीय कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: सड़क मार्ग को लेकर यूकेडी ने सीएम को भेजा ज्ञापन

शेर सिंह गढ़िया ने कहा कि हरिद्वार कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक में जनपद में होने वाले कार्यों की समीक्षा की गई है. जनपद में करीब 94 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं. अधिकारियों द्वारा लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. वहीं, जो कार्य अधूरे हैं, उन्हें समय रहते पूरा कर लिया जाएगा. आगामी मार्च माह तक कार्यों को पूरा करने के लिए कार्य योजना बनाई गई है. कई योजना जिला पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर क्रियान्वित की जानी हैं, जिनके लिए अधिकारियों को आज बैठक में दिशा निर्देश दिए गए हैं.

हरिद्वार: बीस सूत्रीय कार्यक्रम और कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शेर सिंह गढ़िया रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जनपद में होने वाले बीस सूत्रीय कार्यों, टास्क फोर्स और फ्लैगशिप स्कीमों के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उपाध्यक्ष विभिन्न स्कीमों के तहत होने वाले कार्यों की गति से संतुष्ट नजर आए और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

बीस सूत्रीय कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: सड़क मार्ग को लेकर यूकेडी ने सीएम को भेजा ज्ञापन

शेर सिंह गढ़िया ने कहा कि हरिद्वार कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक में जनपद में होने वाले कार्यों की समीक्षा की गई है. जनपद में करीब 94 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं. अधिकारियों द्वारा लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. वहीं, जो कार्य अधूरे हैं, उन्हें समय रहते पूरा कर लिया जाएगा. आगामी मार्च माह तक कार्यों को पूरा करने के लिए कार्य योजना बनाई गई है. कई योजना जिला पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर क्रियान्वित की जानी हैं, जिनके लिए अधिकारियों को आज बैठक में दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.