ETV Bharat / state

हरिद्वार के शौर्य वन में जिंदा रहेंगे पुलवामा के 40 शहीद

author img

By

Published : Feb 9, 2020, 10:43 PM IST

कनखल में पुलवामा आंतकी हमले में शहीद जवानों की याद में बीइंग भगीरथ टीम के सदस्यों ने पौधरोपण किया. पौधों की देख-रेख की जिम्मेदारी प्रत्येक सदस्य ने ली है.

haridwar news
शौर्य वन

हरिद्वारः कनखल स्थित गंगा वाटिका में बीइंग भगीरथ टीम ने शौर्य वन स्थापित किया. जिसमें पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में कई पौधे लगाए गए. इन पौधों की देखभाल भगीरथ टीम के हर सदस्य करेंगे. वहीं, उनका कहना है कि देश ने 40 जवानों को खोया है, लेकिन उन्हें पेड़ों के जरिए दुनिया में जिंदा रखेंगे.

बीइंग भगीरथ टीम के संस्थापक शिखर पालीवाल ने बताया कि बीते साल फरवरी महीने में पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. रविवार को उनकी याद में टीम के सदस्यों ने पौधरोपण किया है. पौधों की देख-रेख की जिम्मेदारी प्रत्येक सदस्य ने ली है. साथ ही कहा कि इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. भले ही हमने उन 40 जवानों को खो दिया, लेकिन इन पेड़ को लगाकर हम उन्हें अपनी दुनिया में जिंदा रख सकते हैं.

हरिद्वार में पुलवामा शहीद जवानों की याद में लगाए गए पौधे.

ये भी पढ़ेंः पहाड़ की पहचान है काले भट्ट की दाल, इसके फायदे सुनकर चौंक जाएंगे आप

वहीं, साध्वी डॉ. विश्वेश्वरी देवी का कहना है कि यह संस्था बीते कुछ समय से पर्यावरण संरक्षण, गंगा स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का प्रयास कर रही है. जो सभी लोगों को प्रेरित कर रही है. टीम के द्वारा 3 ट्री अभियान चलाया जा रहा है. जो खुद एक पौधा लगाकर अपने तीन मित्रों को प्रेरणा दे रहे हैं. यह एक अनूठी पहल है. इसमें सभी लोगों की भागीदारी होनी चाहिए.

हरिद्वारः कनखल स्थित गंगा वाटिका में बीइंग भगीरथ टीम ने शौर्य वन स्थापित किया. जिसमें पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में कई पौधे लगाए गए. इन पौधों की देखभाल भगीरथ टीम के हर सदस्य करेंगे. वहीं, उनका कहना है कि देश ने 40 जवानों को खोया है, लेकिन उन्हें पेड़ों के जरिए दुनिया में जिंदा रखेंगे.

बीइंग भगीरथ टीम के संस्थापक शिखर पालीवाल ने बताया कि बीते साल फरवरी महीने में पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. रविवार को उनकी याद में टीम के सदस्यों ने पौधरोपण किया है. पौधों की देख-रेख की जिम्मेदारी प्रत्येक सदस्य ने ली है. साथ ही कहा कि इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. भले ही हमने उन 40 जवानों को खो दिया, लेकिन इन पेड़ को लगाकर हम उन्हें अपनी दुनिया में जिंदा रख सकते हैं.

हरिद्वार में पुलवामा शहीद जवानों की याद में लगाए गए पौधे.

ये भी पढ़ेंः पहाड़ की पहचान है काले भट्ट की दाल, इसके फायदे सुनकर चौंक जाएंगे आप

वहीं, साध्वी डॉ. विश्वेश्वरी देवी का कहना है कि यह संस्था बीते कुछ समय से पर्यावरण संरक्षण, गंगा स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का प्रयास कर रही है. जो सभी लोगों को प्रेरित कर रही है. टीम के द्वारा 3 ट्री अभियान चलाया जा रहा है. जो खुद एक पौधा लगाकर अपने तीन मित्रों को प्रेरणा दे रहे हैं. यह एक अनूठी पहल है. इसमें सभी लोगों की भागीदारी होनी चाहिए.

Intro:Anchor - आज हरिद्वार में बीइंग भगीरथ टीम ने आज शौर्य वन स्थापित किया जिसमे आतंकी हमले मे हुए शहीद जवानों के नाम के पौधे लगाए गए ।बीइंग भगीरथ की टीम ने आज कनखल स्तिथ गंगा वाटिका में पुलवामा शहीदों की याद में वृहद वृक्षरोपन कर शौर्य वन की स्थापित की जहां पर आतंकी हमले से हुए पुलवामा के सभी शहीदों की याद में उनके नाम का पौधा इस वन में लगाया गया और इस वृक्ष की जिम्मेवारी टीम भागीरथ के हर एक सदस्य को दी गई जिससे इसका सही से देखभाल हो सके ध्यान रखा जा सके।

Body:Vo 1 बीइंग भगीरथ टीम के संस्थापक शिखर पालीवाल ने बताया की रविवार को बीइंग भागीरथ टीम के सदस्यों द्वारा पिछले वर्ष फरवरी माह में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ के जो जवान शहीद हो गए थे उनकी याद में वरक्षरोपण किया गया।टीम के 40 से अधिक सदस्यों ने उन 40 शहीदों के नाम से पेड़ लगाये जो पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे और उनके देख रेख की जिम्मेदारी प्रत्येक सदस्य ने ली । साथ ही उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में हुए इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था भले ही हमने उन 40 शहीदों को खो दिया परन्तु इन पेड़ को लगाकर हम उन्हें अपनी दुनिया मे जिंदा रखेंगे।


Vo 2 साध्वी डा विश्वेश्वरी देवी का कहना था कि बीइंग भागीरथ के कार्यों से पिछले काफ़ी समय से अवगत हूँ और टीम द्वारा निरंतर रविवार को सभी को साथ लेकर पर्यावरण संरक्षण गंगा स्वच्छता व सौंदर्यकरण के प्रयास किए जा रहे हैं जो सभी को प्रेरणा देने वाले हैं । टीम द्वारा 3 ट्री अभियान चलाया जा रहा है जो स्वयं एक पौधा लगाकर अपने ३ मित्रों को प्रेरणा देना अपने आप मे एक अनूठी पहल है उन्होंने बताया की इसके अन्तर्गत उन्होने भी एक पेड़ लगाकर 3 ट्री अभियान में भाग लिया।

Conclusion:बाइट-शिखर पालीवाल
बाइट-साध्वी डा विश्वेश्वरी देवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.