रुड़की: गंगनहर में डूब रहे युवक के लिए फरिश्ता बनकर आए एक युवक ने अपनी जान पर खेल कर उसकी जान बचायी है. दरअसल फरिश्ता बनकर आया युवक अब तक निस्वार्थ भाव से सैकड़ों लोगों की जान बचा चुका है. वहीं शनिवार को भी इस युवक ने गंगनहर में डूब रहे युवक को अपनी जान की बाजी लगाकर बचाया था. वहीं इस युवक के इस काम की क्षेत्र और मौके पर मौजूद लोगों ने खूब सराहना की.
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर स्थित नई बस्ती का रहने वाला वसीम नामक युवक नहाते समय अचानक ही गंगनहर के पानी के तेज बहाव में बहने लगा. गंगनहर में बह रहे युवक पर शारिक की नजर पड़ गई. शारिक ने बिना कुछ सोचे समझे युवक को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी. इसी दौरान शारिक की मदद के लिए जीशान नामक युवक भी गंगनहर में कूद गया. कड़ी मशक्कत के बाद गंगनहर में डूब रहे वसीम को किसी तरह से बाहर निकाला गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
पढ़ें-हरिद्वार में गंगा की तेज लहरों में बहा युवक, जल पुलिस ने बचाई जान
पुलिस ने लोगों की मदद से वसीम को 108 की से अस्पताल पहुंचाया. जहां पर वसीम का उपचार चल रहा है. वहीं लोगों ने शारिक और जीशान के इस काम की जमकर सराहना की. साथ ही कुछ लोगों द्वारा युवक को बचाने का वीडियो भी बनाया गया है. बताते चलें, शारिक नामक युवक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव का निवासी है. शारिक लगातार गंगनहर में डूबने वाले लोगों की जान बचाने का काम करता है. बताया गया है कि शारिक अब तक सैकड़ों लोगों की जान बचा चुका है. वहीं कलियर विधायक फुरकान अहमद से लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शारिक को सम्मानित कर उसकी हौसला अफजाई की है.