ETV Bharat / state

संत समाज ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए देने की मांग

भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए संत समाज ने यज्ञ का आयोजन किया. इस दौरान श्रीमहंत हरि गिरि ने केंद्र सरकार से शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ की धनराशि प्रदान करने की मांग की.

हरिद्वार संत समाज
haridwar saint samaj
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 7:59 PM IST

हरिद्वार: गलवान घाटी में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के बलिदान पर संत समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री और पंच दशनाम जूना अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी के निर्देशन में आज सिद्वपीठ मायादेवी मंदिर में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए शांति यज्ञ का आयोजन किया गया.

संत समाज ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

पढ़ें- चमोली: बड़ाहोती सीमा पर बढ़ाई गई सतर्कता, सेना हेलीकॉप्टर कर रहे हैं रेकी

यज्ञ के दौरान शहीदों को श्रद्वांजलि देते हुए संत समाज और नागा संन्यासियों ने ईश्वर से उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की. श्रीमहंत हरि गिरि ने चीन द्वारा किए गए कायराना हमले की निंदा कर कहा कि पूरा संत समाज और देश शहीदों को नमन करता है. ईश्वर से उनके परिवार को इस कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की गई. उन्होंने केंद्र सरकार से शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ और राज्य सरकार से 50-50 हजार की धनराशि प्रदान करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग उठाई है.

बता दें कि, लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों की सूची जारी कर दी गई है. इनमें से सबसे अधिक जवान बिहार की दो अलग-अलग रेजिमेंट के हैं. एक जवान 12 बिहार रेजिमेंट और अन्य शहीद 16 बिहार रजिमेंट के हैं. वहीं इस हिंसक झड़प में चीन के 35 सैनिकों के हताहत होने की भी सूचना है.

हरिद्वार: गलवान घाटी में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के बलिदान पर संत समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री और पंच दशनाम जूना अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी के निर्देशन में आज सिद्वपीठ मायादेवी मंदिर में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए शांति यज्ञ का आयोजन किया गया.

संत समाज ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

पढ़ें- चमोली: बड़ाहोती सीमा पर बढ़ाई गई सतर्कता, सेना हेलीकॉप्टर कर रहे हैं रेकी

यज्ञ के दौरान शहीदों को श्रद्वांजलि देते हुए संत समाज और नागा संन्यासियों ने ईश्वर से उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की. श्रीमहंत हरि गिरि ने चीन द्वारा किए गए कायराना हमले की निंदा कर कहा कि पूरा संत समाज और देश शहीदों को नमन करता है. ईश्वर से उनके परिवार को इस कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की गई. उन्होंने केंद्र सरकार से शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ और राज्य सरकार से 50-50 हजार की धनराशि प्रदान करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग उठाई है.

बता दें कि, लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों की सूची जारी कर दी गई है. इनमें से सबसे अधिक जवान बिहार की दो अलग-अलग रेजिमेंट के हैं. एक जवान 12 बिहार रेजिमेंट और अन्य शहीद 16 बिहार रजिमेंट के हैं. वहीं इस हिंसक झड़प में चीन के 35 सैनिकों के हताहत होने की भी सूचना है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.