रुड़की: बसपा ने उत्तराखंड में एक बार फिर से बड़ा फेरबदल करते हुए प्रदेश प्रभारी पद पर शमसुद्दीन राइन की नियुक्ति की है. मूलरूप से झांसी उत्तर प्रदेश निवासी राइन उत्तर प्रदेश में बसपा संगठन की कई जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं. बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने कहा कि राइन की नियुक्ति के बाद पार्टी को मजबूती मिलेगी.
दरअसल, हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव का बिगुल लगभग बज चुका है. वहीं 2022 विधानसभा चुनाव के लिए भी सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में बसपा ने फिर से नया एक्सपेरिमेंट किया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी शमसुद्दीन राइन को उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. करीब एक माह पहले सहारनपुर निवासी नरेश गौतम को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. अब यूपी निवासी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी की यह जोड़ी उत्तराखंड में क्या कमाल दिखाती है, इसका हरिद्वार त्रिस्तरीय चुनाव में देखने को मिलेगा. इन चुनावों के बाद ही प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए भी बसपा को अपनी मजबूती का अहसास हो जाएगा.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: शिक्षा सुधार कार्यक्रम के तहत 17 गरीब बालिकाओं को मिली स्कूली सामग्री
हरिद्वार बसपा का गढ़ माना जाता है. प्रदेश गठन के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव (2002) में बसपा के 9 विधायक थे, जिसमें से 6 केवल हरिद्वार से ही थे. उसके बाद फिर से हरिद्वार में बसपा ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन 2012 में हुए चुनाव में बसपा की सीटें घटकर तीन रह गयी थी. 2017 में बसपा का खाता भी प्रदेश में नहीं खुल पाया. अब 2022 चुनाव में बसपा वापसी के लिए बेताब है. उत्तर प्रदेश के दो नेताओं को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गयी है, ऐसे में यह जोड़ी क्या कमाल करेगी यह तो समय बताएगा.
पढ़ें-स्मार्ट सिटी ने दून की सड़कों को बनाया 'बीमार'
पूर्व विधायक एवं बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद का कहना है कि शमसुद्दीन राइन की प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति के बाद प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बसपा त्रिस्तरीय चुनाव और फिर विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी.