हरिद्वारः पूरे देश में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति के मौके पर हरिद्वार के हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. जहां पर श्रद्धालु कड़ाके की ठंड में भी आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं, देव डोलियों को भी गंगा में स्नान कराया जा रहा है.
इस बार मकर संक्रांति का त्योहार दो दिन मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति में गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि मकर संक्रांति पर स्नान करने पर पुण्य के भागी बनते हैं. इसलिए वे मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आए हैं. साथ ही कहा कि आज के दिन गंगा स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं में घुघुतिया त्योहार की धूम, पर्व की ये है रोचक कथा
वहीं, हर साल मकर सक्रांति के दिन पहाड़ों से देव डोली भी हरिद्वार लाई जाती है. जहां पर इन देव डोलियों को गंगा में स्नान कराया जाता है. जिसके बाद देव डोलियां वापस अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाती है. इस बार भी कई देवी-देवताओं की डोली हरिद्वार लाई गई है.
उधर, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था चाक-चौबंद किए हैं. बीते रोज ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई थी. लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए माना जा रहा है कि शाम तक 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाएंगे.