रुड़की: ग्रीन पार्क कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद रुड़की प्रशासन ने पूरा मोहल्ला सील कर दिया गया है. जिसका आज सेक्टर मजिस्ट्रेट नितिन सैनी ने निरीक्षण किया.
बता दें कि बीते सोमवार को रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक युवक की जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद युवक को हरिद्वार के मेला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही युवक के संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वारंटाइन किया जाएगा. युवक मुंबई से लौटा था, वह मुंबई में सैलून की दुकान में काम करता था. वहीं, आज सेक्टर मजिस्ट्रेट नितिन सैनी ग्रीन पार्क कॉलोनी पहुंचे और उन्होंने पूरे मोहल्ले का निरीक्षण किया.
पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का घर सील, होम क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा
रुड़की सेक्टर मजिस्ट्रेट नितिन सैनी ने बताया कि सील किए गए ग्रीन पार्क कॉलोनी का निरीक्षण किया है. पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि कॉलोनी की सील गलियों में रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
ग्रीन पार्क एरिया में जरूरी सामान की पूर्ति के लिए सब्जी, दूध, गैस सिलेंडर व अन्य जरूरी सामान का लोगों को समय पर पूर्ति करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के संपर्क में आए लोगों को भी खंगाला जा रहा है और उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी.