हरिद्वार/हल्द्वानी/पौड़ी/चंपावत/टिहरीः दुनियाभर में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना से दुनियाभर में हजारों लोगों की मौत चुकी है. जबकि, लाखों लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में पौने पांच सौ से ज्यादा केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, नौ लोगों की मौत हो गई है. उत्तराखंड में भी चार लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. जिसे देखते हुए उत्तराखंड को लॉकडाउन किया गया है. जबकि, लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है.
हरिद्वार में लॉकडाउन का पहला दिन यानी बीते रोज कई क्षेत्रों में उल्लंघन देखने को मिला, लेकिन आज स्थिति ठीक उलट नजर आई. सरकार की सख्ती के बाद जिला प्रसाशन और पुलिस महकमा पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए. सुबह के तीन घंटो की रियायत के बाद पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में लिया. ऐसे में लोगों को कहीं भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है, केवल आपातकालीन सेवा और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे लोगों को ही रियायत दी जा रही है.
हल्द्वानी में भी लॉकडाउन के कदम की सफलता देखने को मिली. आज हल्द्वानी समेत पूरे नैनीताल जिले में धारा 144 लागू की गई है. ऐसे में लोग आज अपने घरों में ही कैद रहे. यहां तक कि सड़कों पर आवश्यक सेवा के अलावा कोई भी वाहन सड़कों पर नहीं दिखाई दिए गए. हालांकि, पुलिस ने बेवजह घूम रहे कई वाहन को सीज भी किया.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री की ETV Bharat के जरिए जनता से अपील, लॉकडाउन का करें पालन और घर पर ही रहें
कोटद्वार में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं का बाजार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुला रहा. जिसके बाद प्रशासन ने हस्तक्षेप के बाद दुकानों को पूरी तरह से बंद कर दिया. जिसके बाद कोटद्वार के लालबत्ती चौराहा, झंडा चौक, बदरीनाथ मार्ग, नजीबाबाद चौराहा, देवी मंदिर, दुगड्डा व आसपास के क्षेत्रों में पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा. वहीं, पुलिस ने करीब 15 वाहनों के खिलाफ सीज की कार्रवाई की. जिसमें से पांच वाहनों को सीज किया गया. जबकि, दस वाहनों से जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया गया.
लक्सर में लॉकडॉउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. फिलहाल शहर में आने वाले सभी रास्तों को बैरिकेड के जरिए बंद कर दिया गया है. लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है. शहर में लोगों को अनावश्यक घूमने से रोका जा रहा है. कई स्थानों पर पुलिस लोगों को फटकार लगाती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ेंः पुलिस को चकमा देकर दिल्ली से टिहरी पहुंची युवती, डॉक्टरों ने क्वॉरेंटाइन के दिए निर्देश
श्रीनगर में लॉकडाउन के दूसरे दिन सुबह लोग जरूरत के सामान के लिए बाजार में नजर आए. इस दौरान प्रशासन ने लोगों से एक-एक कर सामान लेने के अपील की. जैसे ही 10 बजे पुलिस ने लोगों को सामान लेने पर रोक लगा दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने जबरन लोगों को घर भेजा. वहीं, बाजार से चहल पहल गायब हो गई. जबकि, पुलिस प्रशासन की सख्ती के कारण लोग सड़कों पर बेवजह घूमते हुए नजर नहीं आए.
चंपावत में भी लॉकडाउन दूसरे दिन तीन घंटे तक सब्जी, किराना और दूध की दुकानों में लोगों की भीड़ जुटी रही. दस बजते ही पुलिस प्रशासन ने बाजार पूरी तरह बंद करवा दिया. लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को घर जाने की हिदायत दी गई. करीब दस मिनट में ही बाजार में सन्नाटा पसर गया.
ये भी पढ़ेंः COVID 19: सुनसान शहर में गूंज रही है देहरादून घंटाघर की टिक-टिक, कभी शोर के बीच दब जाती थी आवाज
चमोली जिले के दूरस्थ क्षेत्र थराली, देवाल, नारायबगड़ और ग्वालदम में लॉकडाउन का असर देखने को मिला. हर जगह पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है तो वहीं, आम जनता लॉकडाउन का समर्थन करते हुए नजर आई.
टिहरी में एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने लॉकडाउन को लेकर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए. इस दौरान उन्होंने जनता से लॉकडाउन में सहयोग देने की अपील भी की. साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर भी एक अलग से सेल का गठन किया गया है. जो अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखेंगे और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करेंगे.