ETV Bharat / state

टापू पर फंसे कांवड़िए... हलक में अटकी थी जान, ऐसे हुए रेस्क्यू - Police rescues kanwarias drowned in Ganga in Haridwar

हरिद्वार में जल पुलिस और एसडीआरएफ ने अलग-अलग जगहों पर गंगा में डूब रहे कांवड़ियों की जान बचाई. साथ ही पुलिस के इन जवानों ने श्मशान टापू पर फंसे कांवड़ियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला.

Haridwar
श्मशान टापू पर फंसे कांवडियों को SDRF ने किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 8:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 9:25 PM IST

हरिद्वार: कावड़ मेला अपने अंतिम चरण में है, ऐसे में लाखों शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. कांवड़िए बड़ी संख्या में गंगा घाटों के किनारे देखे जा रहे हैं. गंगा घाटों पर हर रोज कांवड़िए लापरवाही के साथ गंगा में नहाते और छलांग मारते नजर आ रहे हैं. जल पुलिस की मुस्तैदी के कारण अब तक कई कांवड़ियों की जान बची है. ऐसे ही एक मामले में आज एसडीआरएफ ने श्मशान टापू पर फंसे कावड़ियों की जान बचाई.

आज हरिद्वार कावंड़ मेले में नियुक्त सेक्टर पुलिस प्रभारी श्रीयंत्रपुल से उप निरीक्षक सतीश चंद शर्मा द्वारा सूचना दी गई की 2 कांवड़िए बैरागी से श्मशान घाट की तरफ किसी टापू पर फंसे हैं. एसडीआरएफ की टीम तुरंत ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे जवान प्रदीप मेहता व रमेश उनियाल नदी में तैरकर टापू पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने फंसे हुए कांवड़ियों को रस्सी के सहारे सुरक्षित नदी से बाहर निकाला. वहींं, कांगड़ा घाट में नदी के तेज बहाव में 4 कांवड़ियों के भी बहने की सूचना मिली. जिन्हें भी एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला.

श्मशान टापू पर फंसे कांवडियों को SDRF ने किया रेस्क्यू

पढें- कैलाश गहतोड़ी को धामी सरकार की एक और सौगात, यमुना कॉलोनी में आवंटित किया बंगला

बचाये गए कांवड़िए

  1. शिवाय(17 वर्ष), निवासी - सोनीपत, हरियाणा.
  2. पवन(उम्र 23 वर्ष) निवासी, सोनीपत हरियाणा.
  3. अशोक यादव(उम्र 23) निवासी, जौनपुर उत्तर प्रदेश.
  4. प्रदीप( उम्र 23), निवासी, हरदोई उत्तर प्रदेश.
  5. प्रशांत(उम्र 24), निवासी, गाज़ियाबाद.
  6. पवन( उम्र 25), निवासी, करावल नगर दिल्ली.

हरिद्वार: कावड़ मेला अपने अंतिम चरण में है, ऐसे में लाखों शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. कांवड़िए बड़ी संख्या में गंगा घाटों के किनारे देखे जा रहे हैं. गंगा घाटों पर हर रोज कांवड़िए लापरवाही के साथ गंगा में नहाते और छलांग मारते नजर आ रहे हैं. जल पुलिस की मुस्तैदी के कारण अब तक कई कांवड़ियों की जान बची है. ऐसे ही एक मामले में आज एसडीआरएफ ने श्मशान टापू पर फंसे कावड़ियों की जान बचाई.

आज हरिद्वार कावंड़ मेले में नियुक्त सेक्टर पुलिस प्रभारी श्रीयंत्रपुल से उप निरीक्षक सतीश चंद शर्मा द्वारा सूचना दी गई की 2 कांवड़िए बैरागी से श्मशान घाट की तरफ किसी टापू पर फंसे हैं. एसडीआरएफ की टीम तुरंत ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे जवान प्रदीप मेहता व रमेश उनियाल नदी में तैरकर टापू पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने फंसे हुए कांवड़ियों को रस्सी के सहारे सुरक्षित नदी से बाहर निकाला. वहींं, कांगड़ा घाट में नदी के तेज बहाव में 4 कांवड़ियों के भी बहने की सूचना मिली. जिन्हें भी एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला.

श्मशान टापू पर फंसे कांवडियों को SDRF ने किया रेस्क्यू

पढें- कैलाश गहतोड़ी को धामी सरकार की एक और सौगात, यमुना कॉलोनी में आवंटित किया बंगला

बचाये गए कांवड़िए

  1. शिवाय(17 वर्ष), निवासी - सोनीपत, हरियाणा.
  2. पवन(उम्र 23 वर्ष) निवासी, सोनीपत हरियाणा.
  3. अशोक यादव(उम्र 23) निवासी, जौनपुर उत्तर प्रदेश.
  4. प्रदीप( उम्र 23), निवासी, हरदोई उत्तर प्रदेश.
  5. प्रशांत(उम्र 24), निवासी, गाज़ियाबाद.
  6. पवन( उम्र 25), निवासी, करावल नगर दिल्ली.
Last Updated : Jul 25, 2022, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.