लक्सर: शुक्रवार (15 अक्टूबर) को लगने वाले दशहरे मेले को लेकर स्थानीय पुलिस और प्रशासन पूरा अलर्ट नजर आ रहा है. जिसको लेकर लक्सर एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान ने लक्सर में लगने वाले दशहरे मेले की जगह का निरीक्षण किया. उनका कहना है कि वे नहीं चाहता कि दशहरे मेले में किसी भी प्रकार की व्यवस्थाओं की चूक हो.
इस बाबत एसडीएम लक्सर वैभव गुप्ता ने बताया कि कल लगने वाले विजयदशमी मेले को लेकर निरीक्षण किया गया है. रेलवे के अधिकारियों से भी वार्ता कर उनका सहयोग लिया जाएगा. जिससे कि मेले में आने वाले किसी भी व्यक्ति को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. शासन प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. उन्होंने कहा कि मेले को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी उनकी है.
पढ़ें: देहरादून में शारदीय नवरात्रि की नवमी पर CM धामी ने किया कन्या पूजन
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया 84वां रामलीला महोत्सव पिछले 13 दिनों से चल रहा है. कल विजयदशमी मेला लक्सर में लगेगा. आमजन की सुविधा के लिए तीन जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जिससे कि फायर सर्विस की गाड़ी व प्रशासन की गाड़ियों को आने जाने में कोई दिक्कत या परेशानी न हो. उसी उपलक्ष में एसडीएम व लक्सर पुलिस ने मिलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.