रुड़की: हरिद्वार के रुड़की स्थित मंगलौर क्षेत्र के मुंडलाना गांव में पिछले काफी समय से जल भराव की समस्या बनी हुई है. प्रशासन को स्थानीय लोगों से पिछले कुछ समय से लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जलभराव की समस्या के निदान के लिए बुधवार को रुड़की के एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने गांव का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ब्लॉक के अधिकारियों को जलभराव की समस्या का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए.
दरअसल, मुंडलाना गांव के ग्रामीण काफी समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कई बार प्रशासन से की. एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने ग्रामीणों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों के साथ बुधवार को मुंडलाना गांव पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ब्लॉक के अधिकारियों को जलभराव की इस समस्या को जल्द दूर करने के लिए निर्देश दिए, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM बोले, उत्तराखंड में कल भी TSR थे, आज भी टीएसआर हैं और आगे भी रहेंगे
एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि मुंडलाना गांव के ग्रामीण काफी दिनों से गांव में जलभराव की शिकायत कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि घनी आबादी के बीच जलभराव की समस्या है. इसको दूर करने के लिए ब्लॉक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जल्द ग्रामीणों को जलभराव की इस समस्या से निजात मिल जाएगी.