ETV Bharat / state

रुड़की: लोगों की शिकायत पर राशन की दुकान में पहुंचे SDM, पकड़ी बड़ी धांधली

रुड़की में नारसन ब्लॉक के कुरड़ी गांव में सरकारी राशन की दुकान पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल जांच के लिए पहुंची और राशन की दुकान में बड़ी धांधली पकड़ी.

Roorkee
SDM ने किया सरकारी राशन की दुकान का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 11:01 PM IST

रुड़की: देशभर में जहां एक ओर कोरोना को लेकर लॉकडाउन चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर अलग-अलग क्षेत्रों में राशन डीलरों की मनमानी के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर अब प्रशासन सख्त हो चला है. इसी के चलते रुड़की के नारसन ब्लॉक के कुरड़ी गांव में सरकारी राशन की दुकान पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल जांच के लिए पहुंची और राशन की दुकान में बड़ी धांधली पकड़ी.

SDM ने किया सरकारी राशन की दुकान का औचक निरीक्षण

पूरा मामला कुरड़ी गांव का है, जहां पर ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी राशन की दुकान पर कोटेदार राशन कार्ड पर 3 महीने का राशन दर्ज कर ग्रामीणों को केवल 2 महीने का ही राशन दिया जा रहा है. साथ ही दुकान पर भारी भीड़ जमा होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम नमामि बंसल अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर उन्होंने पाया कि कोटेदार द्वारा सामाजिक दूरी की कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है, जिस पर उन्होंने कोटेदार को फटकार भी लगाई.

पढ़े- धारचूला में फंसे हजारों नेपाली मजदूरों के लिए NHPC बना 'फरिश्ता', बांटे जरूरी सामान के किट

वहीं, उन्होंने दूकानदार के अभिलेख भी जांचे. जांच के दौरान अभिलेखों में भी गड़बड़ी पाई गई. जिसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी अभिलेखों को अपने कब्जे में लेकर कोटेदार का लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही आरोपी कोटेदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.

पढ़े- देवभूमि के दानवीर: जानिए उत्तराखंड के कोरोना वॉरियर्स को

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी और कहीं से भी कोई सूचना मिलेगी तो वहां पर पूर्ति विभाग की टीमों को जांच के लिए भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंनेे सभी कोटेदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि राशन की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ध्यान रखा जाए व सभी ग्रामीणों को सही मात्रा में राशन दिया जाए. गड़बड़ी करने वाले राशन डीलर को कतई बख्शा नहीं जाएगा.

रुड़की: देशभर में जहां एक ओर कोरोना को लेकर लॉकडाउन चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर अलग-अलग क्षेत्रों में राशन डीलरों की मनमानी के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर अब प्रशासन सख्त हो चला है. इसी के चलते रुड़की के नारसन ब्लॉक के कुरड़ी गांव में सरकारी राशन की दुकान पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल जांच के लिए पहुंची और राशन की दुकान में बड़ी धांधली पकड़ी.

SDM ने किया सरकारी राशन की दुकान का औचक निरीक्षण

पूरा मामला कुरड़ी गांव का है, जहां पर ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी राशन की दुकान पर कोटेदार राशन कार्ड पर 3 महीने का राशन दर्ज कर ग्रामीणों को केवल 2 महीने का ही राशन दिया जा रहा है. साथ ही दुकान पर भारी भीड़ जमा होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम नमामि बंसल अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर उन्होंने पाया कि कोटेदार द्वारा सामाजिक दूरी की कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है, जिस पर उन्होंने कोटेदार को फटकार भी लगाई.

पढ़े- धारचूला में फंसे हजारों नेपाली मजदूरों के लिए NHPC बना 'फरिश्ता', बांटे जरूरी सामान के किट

वहीं, उन्होंने दूकानदार के अभिलेख भी जांचे. जांच के दौरान अभिलेखों में भी गड़बड़ी पाई गई. जिसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी अभिलेखों को अपने कब्जे में लेकर कोटेदार का लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही आरोपी कोटेदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.

पढ़े- देवभूमि के दानवीर: जानिए उत्तराखंड के कोरोना वॉरियर्स को

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी और कहीं से भी कोई सूचना मिलेगी तो वहां पर पूर्ति विभाग की टीमों को जांच के लिए भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंनेे सभी कोटेदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि राशन की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ध्यान रखा जाए व सभी ग्रामीणों को सही मात्रा में राशन दिया जाए. गड़बड़ी करने वाले राशन डीलर को कतई बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.