रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में स्कॉर्पियो कार सवार बदमाशों ने एसबीआई का एटीएम गैस कटर से काट कर लाखों रुपये की रकम लूट को अंजाम दिया. लूट का ये पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. बदमाश एटीएम से लूटी गई रकम को बोरे में भरकर ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहे हैं. पुलिस जांच में स्कॉर्पियो का नंबर पौड़ी जिले का निकला है. स्कॉर्पियो पर बदमाशों ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसी के साथ बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की अलग-अलग दो टीमें वेस्ट यूपी और मेवात पहुंची हैं.
शनिवार देर रात दिया घटना को अंजाम: बता दें बीती शनिवार देर रात रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा गांव में लक्सर-रुड़की मार्ग पर शिव मंदिर के सामने एसबीआई के एटीएम में लगी मशीन को स्कॉर्पियो कार सवार बदमाशों ने गैस कटर से काटकर 13 लाख 64 हजार की रकम उड़ा ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया. पूरा मामला पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ.
पढ़ें- रुड़की में लुटेरों का कारनामा, गैस कटर से काटा SBI का एटीएम, लाखों का कैश लेकर फरार
पौड़ी जिले की निकली स्कॉर्पियो नंबर प्लेट: सीसीटीवी फुटेज में बदमाश बोरे के अंदर रकम को ले जाते हुए स्कॉर्पियो के अंदर रखकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने कार सवार बदमाशाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरों के आधार पर स्कॉर्पियो के नंबर की जांच पड़ताल की. पुलिस की जांच में सामने आया कि यह नंबर पौड़ी जनपद की स्कॉर्पियो का है. स्कॉर्पियो कार पर बदमाशों ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम दिया. जांच में पता चला कि बैंक के किसी भी अधिकारी की तरफ से इस मामले में देर रात तक तहरीर नहीं दी गई. जिसके बाद पुलिस ने हल्का दरोगा की तहरीर पर अज्ञात बदमाशाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसी के साथ बदमाशों की तलाश के लिए दो टीमों को वेस्ट यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर व शामली और राजिस्थान के मेवात में पहुंची हैं.
बैंक अफसरों और एजेंसी ने नहीं लिखवाया मुकदमा: :बदमाशों ने एटीएम मशीन काटकर लाखों की रकम चोरी के मामले में जब तहरीर देने की बात आई तो बैंक के अफसरों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. उन्होंने एटीएम मशीन में नकदी डालने वाली एजेंसी पर जिम्मेदारी डाल दी. उधर, एजेंसी ने भी तहरीर देने से मना कर दिया. इसी कारण देर रात हल्का दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो पाया. उधर, एटीएम काटने की घटना को लेकर पुलिस ने आसपास के राज्यों से भी बदमाशों की तलाश के लिए संपर्क साधा है. जिस पर पुलिस को जानकारी मिली कि इसी तरह की वारदात आठ दिसंबर की रात राजस्थान के कठपुतली जिले में भी अंजाम दी गई है.
पढ़ें- ज्वैलरी शोरूम लूट कांड: चोरी की गाड़ियां दिलाने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 की हुई अरेस्टिंग
पुलिस ने खंगाले 250 सीसीटीवी, मुजफ्फरनगर लास्ट लोकेशन: पुलिस आशंका जता रही है कि राजस्थान और हरियाणा के बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. रुड़की से लेकर मुजफ्फरनगर तक पुलिस और सीआईयू की टीम ने शनिवार रात से रविवार तक 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. जिनमें से पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में स्कॉर्पियो कार की आखिरी लोकेशन मुजफ्फरनगर में मिली है. अब पुलिस मुजफ्फरनगर से आगे तक कार को चिह्नित करने में जुटी हुई है. मामले में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया एसबीआई एटीएम से 13 लाख 64 हजार रुपये लेकर बदमाश फरार हुए हैं. इसके साथ ही कुछ जले हुए नोट भी मौके पर मिले हैं. मामले में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया लगातार बदमाशों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.