हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी(Chaos on Haridwar Highway) मच गई जब देखते ही देखते एक स्कूटी में भीषण आग(scooty caught fire on haridwar highway ) लग गई. कुछ ही देर में स्कूटी जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंचे दमकल के वाहन ने आग को बुझाया. गनीमत रही की इस हादसे में चालक आग की चपेट में नहीं आया.
कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 7:30 हरिद्वार की ओर से जमालपुर जा रहे कनक दीक्षित निवासी वीरभद्र ऋषिकेश की स्कूटी जैसे ही गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बाहर हाईवे पर पहुंची, तो अचानक उसकी स्कूटी से धुआं उठने लगा. इससे पहले वह कुछ समझ पाता स्कूटी ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने पूरी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. चलती सड़क पर स्कूटी में आग लगने के कारण हरिद्वार की ओर से आ रहे वाहनों की लंबी कतार हाईवे पर लग गई.
पढे़ं- बिलावल भुट्टो के बयान से बीजेपी में 'आक्रोश', देखें तस्वीरें
इसी दौरान राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. गनीमत रही की इस दुर्घटना में स्कूटी सवार बाल-बाल बच गया. स्कूटी सवार अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए जमालपुर जा रहा था.